मोबाइल हो गया था खराब, नए के लिए गिरोह बनाकर आयुर्वेद चिकित्सक से की थी लूट
रीवाPublished: Jan 24, 2023 07:32:45 pm
समान थाने की पुलिस ने चिकित्सक से लूट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा, मोबाइल, सामान सहित पिस्टल व चाकू बरामद


Mobile had gone bad, looted Ayurveda doctor by forming gang for new on
रीवा. आयुर्वेद चिकित्सक से लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है जिनके कब्जे से लूटा गया सामान सहित असलहा बरामद हुआ है। बदमाशों ने मोबाइल खराब होने पर नया जुगाडऩे के चक्कर में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था।