प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निमाण कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर 2021 को प्रदेश की लक्षित शालाओं में दर्ज 65.94 लाख छात्रों के लिए मूंग प्रदाय करने का कार्यादेश मार्कफेड को जारी किया गया था। इसमें रीवा जिले के दो लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिलना था। विभागों के पेंच में उलझने की वजह से अब तक वितरण नहीं किया जा सका है। अब पैकेट तैयार किए जा रहे हैं और स्कूलों के छात्रों को यह उपलब्ध कराई जाएगी।
- दस और 15 किलो के वितरित किए जाएंगे पैकेट
पीएम पोषण योजना के तहत मंूग वितरण के लिए दो तरह के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें दस और १५ किलो मूंग भरी जा रही है। यह माह नवंबर 2020 से 4 अगस्त 2021 तक कुल 176 दिनों के लिए साबुत मूंग का वितरण जिले की शासकीय विद्यालयों में किया जाना है। प्राथमिक शालाओं के छात्रों को 10 किलो मूंग एवं माध्यमिक शालाओं के छात्रों को 15 किलो मूंग के पैकेट वितरित किए जाना है। प्राथमिक शाला के छात्रों को पिस्ता कलर के पैकेट में और माध्यमिक शाला के छात्रों को पीच कलर के पैकेट में मूंग वितरित की जाएगी। रीवा जिले में इसके लिए 9887.68 क्विंटल साबुत मूंग मार्कफेड को प्राप्त हुई है। जिसकी गुणवत्ता की जांच के लिए स्वप्निल वानखेड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के निर्देशन मे जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम रीवा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, जिला विपणन अधिकारी, स्मिता खरे (परियोजना अधिकारी) एमडीएम प्रभारी जिला पंचायत रीवा एवं पुष्पा त्रिपाठी क्वालिटी मॉनिटर जिला पंचायत रीवा द्वारा साबुत मूंग की गुणवत्ता की जांच की गई। साबुत मूंग की गुणवत्ता सही पाए गई है।