script30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूल प्राचार्यों की आफत, दो – दो वेनत वृद्धि रोकने के निर्देश | mp board exam 2019 result | Patrika News

30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूल प्राचार्यों की आफत, दो – दो वेनत वृद्धि रोकने के निर्देश

locationरीवाPublished: May 25, 2019 10:31:40 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

आयुक्त लोक शिक्षण के निर्देश पर जेडी एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, जिले में 10वीं कक्षा में 50 स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम , 12वीं में भी 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले हैं कई स्कूल

mp board exam 2019 result

mp board exam 2019 result

रीवा. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल की 10वीं एवं 12वीं में 30 फीसदी से कम रिजल्ट लाने वाले स्कूलों के प्राचार्य पर आफत टूटने वाली हैं। ऐसे सभी प्राचार्यों के दो – दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय रीवा से ऐसे सभी प्राचार्यों को नोटिस जारी की गई है। नोटिस में संतोष जनक रिजल्ट नहीं आने पर उनसे जवाब मांगा गया है। नोटिस जारी होने के बाद प्राचार्यों में खलबली मची हुई है। वे अपने बचाव में कई बहाने बनाकर सफाई देते फिर रहे हैं।

रीवा जिले में ऐसे 50 प्राचार्यों को नोटिस जारी की गई है। सीधी, सिंगरौली एवं सतना जिले में भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रिजल्ट जारी होने के ठीक एक दिन बाद भोपाल में प्रदेश के सभी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी।

आयुक्त जयश्री कियावत ने बैठक ली थी। बैठक में कम रिजल्ट को लेकर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई थी। प्रत्येक स्कूल की समीक्षा एवं कम रिजल्ट वाले स्कूल प्राचार्यों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी निर्देश में जेडी एवं जिला स्तर पर यह कार्रवाई की जा रही है।

कुछ जिलों में सुधार में कुछ की हालत खराब
रीवा संभाग की हालत यह है कि यहां कुछ जिलों में सुधार हुआ है तो कुछ की हालत पिछले वर्ष से भी ज्यादा खराब हो गई है। हालत यह है कि रीवा जिले में तो पिछले वर्ष की अपेक्षा सुधार हुआ। पिछले वर्ष यहां 10वीं कक्षा में 67 स्कूल 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले थे।

2019 में संख्या घटकर 50 हुई। अन्य जिलों में जैसे सतना की हालत पिछले वर्ष से ज्यादा खराब हो गई। सतना में पिछले वर्ष 14 स्कूल 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले लेकिन इस वर्ष उनकी संख्या बढ़कर 60 पहुंच गर्ई।

30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूल
गर्ल्स हायर सेकंडरी बैकुंठपुर रीवा 22.7, हाई स्कूल अमिलिया 12.5, बालक हायर सेकंडरी मनगवां 27.01, हायर सेकंडरी स्कूल प्रताप गंज 11.59, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खैरा खान 29.85, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल फरहदा 27.45, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खर्रा 24.85, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पुरौना का 23.53 फीसदी रिजल्ट रहा।

इसी प्रकार नगर निगम गर्ल्स हाई स्कूल रीवा 20.41, शासकीय हाई स्कूल टिकुरी नं. 37 रीवा 00, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उमरी रीवा 27.42, शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल उंचाटोला रीवा 11.76, शासकीय हाई स्कूल तिलया 27.5, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रंगौली सिरमौर का रिजल्ट 22.61 फीसदी रहा।

शासकीय हाई स्कूल टंघा रीवा 16.65, शासकीय हाई स्कूल धवैया रीवा 17.24, शासकीय हाई स्कूल डिघवार रीवा 29.79, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कछियागांव रीवा 7.14, शासकीय हाइ स्कूल देवगवां रीवा 16, शासकीय हाइ स्कूल रीवा 7.14, शासकीय हाई स्कूल पडऱा रीवा 14.94, शासकीय हाई स्कूल पन्नी मउगंज रीवा का रिजल्ट 23.79 है। इसी के साथ कई और भी स्कूल हैं जिनका रिजल्ट 30 फीसदी से कम हैं। रीवा में कुल 50 स्कूल ऐसी हैं। 10वीं के साथ ही 12वीं कक्षा में भी कई स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम है।

2019 बोर्ड परीक्षा 10वीं में 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या
रीवा – 50
सिंगरौली – 56
सीधी – 79
सतना – 60

2018 बोर्ड परीक्षा 10वीं में 30 फीसदी से कम रजिल्ट वाले स्कूलों की संख्या
रीवा – 67
सिंगरौली – 44
सीधी – 53
सतना – 14

प्रदेश की यह है हालात
– 2018 में 427 स्कूल 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले थे
– 2019 में 713 स्कूल 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले हैं।

 

ट्रेंडिंग वीडियो