scriptmp board result 2023 rewa madhya pradesh | प्रदेश का गौरव बने रीवा के छात्र, मेरिट में 11 के नाम | Patrika News

प्रदेश का गौरव बने रीवा के छात्र, मेरिट में 11 के नाम

locationरीवाPublished: May 26, 2023 03:44:57 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh


- एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, हाईस्कूल का 53.92 व हायर सेकेण्डरी 50.18 प्रतिशत उत्तीर्ण रहे छात्र

mp board result 2023
mp board result 2023 rewa madhya pradesh

रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें रीवा जिले के कई छात्रों ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। रीवा से हाईस्कूल में सात और हायर सेकंडरी में चार छात्र प्रदेश की प्रवीण्य सूची में शामिल रहे हैं। परिणाम आते ही छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाइयां मिलने लगी। वहीं कई स्कूलों में छात्रों को बुलाया गया और मिठाइयां बांटी गई। इस साल सर्वाधिक छात्र प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 53.92 प्रतिशत व हायर सेकेण्डरी का 50.18 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
रीवा जिले में हाईस्कूल में 30486 छात्रों ने प्रवेश लिया था जिसमें 30334 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 152 छात्र अनुपस्थित रहे। इनमें 11530 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 4734 छात्र द्वितीय श्रेणी व 92 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इसी तरह 16356 छात्रों ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि 3300 छात्र पूरक आए है। जिले में 30899 छात्रों ने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा दी थी। इसमें 11148 छात्र प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास किये हंै। वहीं 4291 द्वितीय श्रेणी 68 छात्र तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास करने में कामयाब हुए। जिले में कुल 15497 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट 50.18 रहा है। 5801 छात्र हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में पूरक आए है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल में बच्चों ने जमकर जश्न मनाया। माता-पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन में छात्रों ने यह मुकाम हासिल करने की जानकारी दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.