scriptसांसद बोले- सुना हो संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माई का लाल हैं… | MP Boley - Hya Hoon, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Mai Lal | Patrika News

सांसद बोले- सुना हो संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माई का लाल हैं…

locationरीवाPublished: May 24, 2018 12:29:31 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

रघुराजगढ़ में तेंदूपत्ता एवं असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में जुटी हजारो की भीड़

MP Boley - Hya Hoon, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Mai Lal

MP Boley – Hya Hoon, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Mai Lal

रीवा. तेंदूपत्ता एवं असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में मंच पर पहुंचते ही सांसद जर्नादन मिश्र ने कहा, सुना हो संतोष नईगढ़ी में सिंचाई के पानी देने वाले शिवराज सिंह चौहान माई का लाल हैं। उन्होंने कहा भ्रमण के दौरान नईगढ़ी क्षेत्र के लोग कहते थे कि कौन माई का लाल है…जो इस क्षेत्र में पानी पहुंचा पाएगा। सांसद ने कहा कि बाणसागर परियोजना से 1.77 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होनी थी, जो मुख्यमंत्री के प्रयास से बढक़र 3.5 लाख हेक्टेयर हो गई है। विधायक देवतालाब गिरीश गौतम ने सिंचाई परियोजना की सौगात के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सडक़, पुल, स्कूलों के उन्नयन रघुराजगढ़ में मिनी स्टेडियम सहित विभिन्न मांगे प्रस्तुत की।
रुपेश दुबे और अकांक्षा को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों रुपेश दुबे तथा आकांक्षा को सम्मानित किया। उन्होंने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहक राजकली कोल, रामधारी कोल को अपने हाथों से चरण पादुकाएं पहनायी। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, आवासीय पट्टे, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा मातृ वंदना योजना के लाभों का वितरण किया।
ये रहे मौजूद
समारोह में विधायक दिव्यराज सिंह, जिपं उपाध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, नागेन्द्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, विमलेश मिश्रा, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह पटेल सहित संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन सहायक संचालक सीएल सोनी ने किया।
रथ को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ जिले के चयनित 11 गांवों में 23 मई से 27 मई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
इन विभागों ने लगाई प्रदर्शनी
सम्मेलन में वन, श्रम, खाद्य, अक्षय ऊर्जा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामीण विकास, जनसंपर्क, कृषि, ऊर्जा, सहकारिता एवं राजस्व विभाग ने प्रदर्शनी लगार्ई। विभागीय स्टाल के माध्यम से आमजन को योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
चोरहटा हवाई पट्टी पर महापौर ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को रीवा पहुंचे। चोरहटा हवाई पट्टी पर महापौर ममता गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अंजू मिश्रा, पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मौके पर पर रीवा संभाग के कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी तथा पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा भी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो