scriptMP election 2018: नामांकन की तैयारी पूरी, आज से भरे जाएंगे आवेदन, उम्मीदवारों को देने होंगे ये दस्तावेज | MP election 2018: Preparation of nomination in the collectorate | Patrika News

MP election 2018: नामांकन की तैयारी पूरी, आज से भरे जाएंगे आवेदन, उम्मीदवारों को देने होंगे ये दस्तावेज

locationरीवाPublished: Nov 01, 2018 09:35:06 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों का किया निरीक्षण, पुराने कलेक्ट्रेट भवन में आठ विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के लिए जाएंगे ओवदन

MP election 2018: Preparation of nomination in the collectorate

MP election 2018: Preparation of nomination in the collectorate

रीवा. विधानसभा चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 नवम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। प्रत्याशी के आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर के पुराने कलेक्ट्रेट भवन में बनाए गए हैं। सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। गुरुवार दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और चुनाव आयोग की गाइड लाइन के तहत निर्देश दिए।
विधानसभावार बैठाए गए हैं रिटर्निंग अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने बताया कि कक्ष क्रमांक एक में विधानसभा क्षेत्र 68-सिरमौर के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर नीलमणि अग्निहोत्री आवेदन लेंगे। कक्ष क्रमांक 2 में विधानसभा क्षेत्र 69-सेमरिया में अभ्यर्थियों के आवेदन आइरिक जोसफ खलखो के समक्ष प्रस्तुत होंगे। इसी प्रकार क्रमांक 3 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70-त्योंथर के लिए रिटर्निंग ऑफीसर एके सिंह व कक्ष क्रमांक 4 में विधानसभा क्षेत्र 71-मऊंगज के अभ्यर्थियों का आवेदन रिटर्निंग ऑफीसर संस्कृति जैन प्राप्त करेंगी। जबकि कक्ष क्रमांक 5 में विधानसभा क्षेत्र 72-देवतालाब केके पाठक व कक्ष क्रमांक 6 में विधानसभा क्षेत्र 73-मनगवां का आवेदन रिटर्निंग आफीसर एसपी गुप्ता लेंगे। क्रमांक 7 में विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ के रिटर्निंग ऑफीसर एपी द्विवेदी व कक्ष क्रमांक 8 में विधानसभा क्षेत्र 74-रीवा के रिटर्निंग ऑफीसर बलवीर रमन अभ्यर्थियों के
9 नवंबर तक जमा किए जाएंगे आवेदन
नाम निर्देशन पत्र 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक होंगे। रविवार को 4 नवम्बर और 7 नवम्बर को दिवाली के दिन छोडक़र 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जमा किए जाएंगे। आवेदनों की जांच 12 नवम्बर को होगी जबकि नामांकन पत्र 14 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे के उपरांत शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 100 मीटर बाहर खड़े हो जाएंगे वाहन
कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर आस-पास 100 मीटर एरिया में परिंदा पर नहीं मार पाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष पर एक टीआई, दो दरोगा और पांच-पांच कास्टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा परिसर में हर प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। गेट पर गाइड लाइन के तहत प्रवेश मिल सकेगा। सभी रिटर्निंग कक्ष के बाहर एसडीओपी भी मौजूद रहेंगे।
————————————
अभ्यर्थियों के लिए सामान्य जानकारी
० नामांकन तिथि: 2 नवंबर से 9 नवंबर 2018 तक (4, 7 नवंबर छोडक़र )
० समय: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
० स्थान: कलेक्टर कार्यालय परिसर
नामांकन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
० नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-२ ख (संशोधित)
० प्रारूप-26 (शपथ पत्र माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के तहत आपराधिक रेकार्ड सहित सी-1, सी-2 और सी-3)
० निक्षेप राशि एमपीटीसी-06 या चालान फार्म की प्रति
० नाम निर्देशन की फीस 10 हजार रुपए महिला-पुरूष दोनों के लिए ( एससी-एसटी के लिए पांच हजार रुपए)
० अभ्यर्थी की ५ फोटो (तीन माह से अधिक पुराना न हो, सफेद बैक ग्राउंड पर)
० शपथ अथवा प्रतिज्ञान का फार्म (अनुच्छेद-173ए)
० अनुसूचित जाति जनजाति का अभ्यर्थी हो तो, सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र
० चुनाव खर्च के लिए खोले गए बैंक खाता का क्रमांक (पासबुक के प्रथम पृष्ट की छाया प्रति जो नामांकन दाखिल करने के समय एक दिन पूर्व खोला गया हो)
०-अभ्यर्थी का अनुरोध पत्र
०-वोटर लिस्ट की उस भाग की प्रमाणित प्रतिलिप जहां अभ्यर्थी का नाम दर्ज है। (जब अभ्यर्थी किसी दूसरे क्षेत्र का निर्वाचक हो)
———————————-
विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों के नंबर
विधानसभा रिटर्निंग आफीसर मोबाइल नंबर
68-सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री 9424769987
69-सेमरिया आइरिशजोशफ खलको 9301076462
70-त्योंथर एके सिंह 9425991993
71-मऊगंज संस्कृति जैन 9999014897
72-देवतालाब केके पाठक 7049098843
73-मनगवां एसपी गुप्ता 9425184450
74-रीवा बलवीर रमण 9425192835
75-गुढ़ एपी द्विवेदी 9425186859
——————————————
शिकायत की सूचना के लिए संपर्क करें
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07662-255142
टोलफ्री नंबर-18002336043
भारत चुनाव आयोग का टोल फ्री नंबर-1800111950
राज्य निर्वाचन आयोग का टोल फ्री नंबर-1950
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो