scriptMP election 2018: सबकी सुने सबको जाने, वोट अपने मन से डाले, बहकावे में कभी न आना सोच समझकर बटन दबाना | MP election: Listen to everyone, listen to everyone, vote your mind | Patrika News

MP election 2018: सबकी सुने सबको जाने, वोट अपने मन से डाले, बहकावे में कभी न आना सोच समझकर बटन दबाना

locationरीवाPublished: Nov 24, 2018 12:51:30 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

आदिवासी लोकनृत्य व लोकगीत के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

MP election: Listen to everyone, listen to everyone, vote your mind

MP election: Listen to everyone, listen to everyone, vote your mind

रीवा. सबकी सुने सबको को जाने, वोट अपने मन से डाले। बहकावे में कभी न आना सोच समझकर बटन दबाना। लोकतंत्र की बढ़ाई शान, 28 नवंबर को करें मतदान। आदि स्लोगन और आदिवासी लोकनृत्य व आदिवासी गाने से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम गूंज उठा। इस अवसर पर आदिवासी शैला नृत्य, करमा नृत्य सहित अन्य नृत्य नाटिका के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। आदिवासी छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया।
मतदान में सभी योगदान करें
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरुक करने के लिए संभागीय स्वीप गतिविधि अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जनजातीय विभाग की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि मतदान में सभी योगदान करें व स्वयं के साथ ही अपने परिजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी आवश्यक है अत: जिले में 90 प्रतिशत के मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में योगदान दें क्योंकि एक-एक मतदाता के मत का महत्व होता है।
कलाकारों की कला देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
कृष्णाराजकपूर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण राजेन्द्र जाटव ने कार्यक्रम के अंत में कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत सतीश निगम, लक्ष्मण सिंह, सीएमएचओ एसएन पाण्डेय, सीएल सोनी, आशीष द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रीवा विधानसभा में दूसरे दिन 779 डाकमत पड़े
जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार रीवा में रिटर्निंग आफीसर के यहां 569 डाकमत पत्र एवं पुलिस कर्मियों ने 210 डाकमत पत्र डाला है। इसी तरह सिरमौर में 300 डाकमत पड़े हंै। सेमरिया में 191, त्योंथर में 271 डाकमत एवं 52 पुलिस कर्मियों ने डाकमत डाले हैं। मऊगंज में 140 डाकमत, देवतालाब में 190 डाकमत एवं 63 पुलिस दल में डाकमत डाले। मनगवां में 191 डाकमत पत्र एवं 60 पुलिस दल में डाकमत डाले है। गुढ़ में 238 डाकमत पड़े हंै। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 नवम्बर तक मतदान दल डाकमत पत्र प्राप्त कर डाकमत डाल सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो