scriptरीवा में डाक मत पत्र की गिनती जारी, पहले राउंड में दो कांग्रेस, मऊगंज में बसपा, देवतलाब में भाजपा | Mp election results 2018 live updates from Rewa | Patrika News

रीवा में डाक मत पत्र की गिनती जारी, पहले राउंड में दो कांग्रेस, मऊगंज में बसपा, देवतलाब में भाजपा

locationरीवाPublished: Dec 10, 2018 09:39:05 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

सिरमौर, सेमरिया और रीवा 18 राउंड, देवतालाब व गुढ़ 19-19 तो मनगवां की मतगणना 21 राउंड में होगी पूरी

Mp election results 2018

Mp election results 2018

रीवा जिला – (कुल सीटें- 8)

सिरमौर
भाजपा-दिव्यराज सिंह 4080
कांग्रेस- अरुणा विवेक तिवारी 2695
जेडी(एस) राजकुमार उरमलिया
Ramgarib bsp 2906
——————-
सेमरिया
भाजपा-केपी त्रिपाठी 7972
कांग्रेस- त्रियुगी नारायण शुक्ला 6885
Pankaj Singh bsp 6438
——————-
त्योंथर
भाजपा-श्यामलाल द्विवेदी 12981
कांग्रेस- रमाशंकर पटेल 12679
——————-
मऊगंज
भाजपा- प्रदीप पटेल 9541
कांग्रेस- सुखेंद्र सिंह बन्ना 7379
निर्दलीय- लक्ष्मण तिवारी 1940
Mrigendra Singh bsp 9599
——————-
देवतालाब
भाजपा- गिरीश गौतम 7618
कांग्रेस- विद्यावती पटेल 5269
Seema Singh bsp 7692
——————-
मनगंवा
भाजपा-पंचूलाल प्रजापति 16821
कांग्रेस- बबिता साकेत 11651
बीएसपी- शीला त्यागी 2243
——————-
रीवा
भाजपा-राजेंद्र शुक्ल 8032
कांग्रेस- अभय मिश्रा 5386
——————-
गुढ़
भाजपा-नागेंद्र सिंह 9568
कांग्रेस- सुंदरलाल तिवारी 8517
सपा- कुंवर कपिध्वज सिंह 563
Muniraj Patel bsp 4685

रीवा। 11 दिसंबर को जारी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2018 की मतगणना के रुझान आने लगे है। रीवा जिले में पहले राउंड में दो विधानसभा पर कांग्रेस, मऊगंज में बसपा, देवतलाब में भाजपा आगे चल रही है।
गूढ़ विधान सभा तीसरा राउंड
भाजपा नागेन्द सिंह 6981
बसपा मुनिराज 3889
कांग्रेस सुदरलाल तिवारी 6504
कपिध्वज सपा 4195
तीसरे राउंड में भजपा के नागेन्द सिंह ने बढ़त बनाया है

देवतालाब तीसरा राउंड
देवतालाब में तीसरे राउंड में बसपा आगे, भाजपा के गिरीश गौतम पीछे हो गए
भाजपा गिरीश गौतम 7618
कांग्रेस विद्यावती पटेल 5269
बसपा सीमा सिंह 7692
रीवा
गुढ विधान सभा
सुन्दर लाल तिवारी 2681
नागेन्द्र सिंह 2225
कपिध्वज सिंह 1065

त्योथर विधानसभा
कांग्रेस से रमाश॔कर सिंह 3658
भाजपा से श्यामलाल द्विवेदी 3253
बसपा गीता माझी 635

देवतालाब
भाजपा 2457
कांग्रेस 2100
भाजपा के गिरीश गौतम आगे

मउगंज
भाजपा 1757
बसपा 3721
कांग्रेस 1210
First
मनगवा
भाजपा पंचू लाल प्रजापति 10289
कांग्रेस बबीता साकेत 6746
बसपा शीला त्यागी 1241
मनगवां से पंचूपंचूलाल 5 हजार से आगे चल रही है

रीवा। 11 दिसंबर मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे से मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव-2018 की मतगणनो शुरू हो गई है। जिले की आठ विधानसभा की मतगणना में सबसे पहले त्योंथर विधानसभा की गणना 17 राउंड में पूरी होगी। जबकि लास्ट में मनगवां विधानसभा की 21 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा स्तर पर मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। सिरमौर के 243 मतदान केन्द्रों की मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी। इसी तरह सेमरिया के 241 और रीवा विधानसभा के 244 मतदान केन्द्रों की मतगणना 18 राउंड में होगी। जबकि गुढ़ विधानसभा के 256 और देवतालाब विधानसभा के 266 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी। इसी तरह त्योंथर के 231 मतदान केन्द्रों की गणना 17 राउंड में ही हो जाएगी। जबकि मनगवां के 281 मतदान केन्द्रों की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी। बीते चुनाव में भी सबसे पहले त्योंथर, सिरमौर और सेमरिया की मतगणना पूरी हो गई थी। जबकि रीवा विधानसभा की मतगणना देरशाम तक चली थी। रीवा विधानसभा की मतगणना की घोषणा से पहले ही शहर में फ्लैक्स लगा दिए गए थे।
सिरमौर रोड रहेगी बंद
इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्टेडियम तिराहा से पालीटेक्निक कॉलेज के मध्य सिरमौर रोड़ आमजन के लिए (सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक) पूरी तरह से बन्द रहेगा केवल मतगणना परिसर में प्रवेश करने के लिए अधिकृत व्यक्ति को ही इस मार्ग से पैदल जाने की अनुमति होगी। रीवा से सिरमौर की ओर जाने वाली ट्रैफिक स्टेडियम तिराहा से नीम चौराहा बोदाबाग-अजगरहा की ओर डायवर्ट रहेगी तथा विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर आने वाली ट्रैफिक पालीटेक्निक कॉलेज के सामने शिवनगर मोड़ से न्यू-बस स्टैण्ड की ओर डायवर्ट रहेगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 158 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आठ विधानसभा की मतगणना होगी। सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार की शाम से ही मतगणना स्थल से लेकर सिरमौर रोड पर यूनिवर्सिटी तक पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। मतगणना के लिए प्रात: 7 बजे से सर्वप्रथम डाकमत पत्र स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके बाद इवीएम का स्ट्रांग रूम खुलेगा। इस दौरान प्रेक्षक तथा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी व प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मतगणना में सर्वप्रथम डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद इवीएम की गिनती होगी। मतगणना कक्ष में निर्धारित टेबिल में प्रेक्षक, रिटर्निग ऑफीसर के साथ कम्प्यूटर में मतों की फीडिंग के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही टेबुलेशन भी होगा। प्रत्येक चक्र के परिणामों की जानकारी एजेंट, अभ्यर्थी को देने के लिए फोटो कॉपी मशीनें लगाई गई हैं। मतगणना कक्षों में नियुक्त एजेंटों व अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था की गईहै। मतगणना स्थल में एक बार अंदर प्रवेश करने वाला व्यक्ति दुबारा बाहर नहीं आ सकेगा।
ऐसे मिलेगा प्रवेश
मतगणना स्थल में रीवा से सिरमौर रोड में इंजीनियरिंग कालेज के मुख्य द्वार से गेट नम्बर एक से विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज व देवतालाब के अभ्यर्थियों व गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश मिलेगा। जबकि रीवा से सिरमौर रोड में कालेज के गेट नम्बर 2 से प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा विधानसभा क्षेत्र 6 8 से 72 तक के गणना अधिकारी प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार गेट नम्बर 3 से गणना सुपरवाइजर, विस मनगवां, रीवा, गुढ़ को प्रवेश मिलेगा। जबकि गेट नम्बर 4 से विस मनगवां, रीवा गुढ़ के अभ्यर्थी, मतगणना एजेंट प्रवेश कर सकेंगे।
वेबसाइट में देखे जा सकेंगे मतगणना परिणाम
मतगणना परिणाम वेबसाइट में लाइव देखे जा सकेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संतोष घोष ने बताया कि मतगणना परिणाम देखने के लिये वेबसाइट (ECIRESULTS.NIC.IN) पर लॉग आन करना होगा। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में मतगणना परिणाम पर क्लिक कर परिणाम देखे जा सकेंगे। वेबसाइट में प्रात: 9 बजे से मतगणना परिणाम फीड किए जाने के बाद प्रदर्शित होंगे।
बिना मोबाइल ड्यूटी करेंगे अधिकारी, वायरलेस सेट से होगा संपर्क
मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना मोबाइल के काम करना होगा। मतगणना स्थल में सिर्फ मीडियाकर्मियों को एक निर्धारित स्थान तक ही मोबाइल उपयोग की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधिकारी वायसलेस सेट के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे।
एक हजार का बल करेगा सुरक्षा
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार का बल तैनात किया जाएगा। इसमें एएसपी 3, डीएसपी 7, टीआई 22 सहित उपनिरीक्षक, एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक शामिल हंै। पूरे जिले का बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा। अनुभाग में एक थाना प्रभारी को छोड़कर सभी की ड्यूटी मतगणना स्थल पर रहेगी। इसके अतिरिक्त शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 12 मोबाइल पार्टियां घूमेंगी जो शहर में संदिग्धों पर नजर रखेंगी। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों में आकस्मिक चेकिंग कराई जाएगी। मंगलवार को एसपी ने सभी फोर्स को ब्रीफ किया।
150 कैमरे मतगणना स्थल का करेंगे पहरा
मतगणना में पारदर्शिता व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 150 कैमरे लगवाए गए है। इंजीनियरिंग कॉलेज के हर एक जगह को सीसी टीवी कैमरे में कैद किया गया है और हर जगह की रिकार्डिंग कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिस देखेगी। इसके अतिरिक्त सभी गेटों में कैमरे उपलब्ध करवाए गए हंै जो वीडियोग्राफी भी करेंगे। मतगणना कक्ष के अंदर भी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। शहर में भी लगे सीसी टीवी कैमरों से अलग-अलग हिस्सों में नजर रखगी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो