scriptकलेक्टर ने नगरीय निकायों के स्वच्छता तैयारियों की समीक्षा की, बोले लापरवाही हुई तो कार्रवाई होगी | mp urban, rewa collector basant kurre, swachh survey 2020 | Patrika News

कलेक्टर ने नगरीय निकायों के स्वच्छता तैयारियों की समीक्षा की, बोले लापरवाही हुई तो कार्रवाई होगी

locationरीवाPublished: Jan 19, 2020 12:26:38 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

 
– बोले जहां की रैंकिंग खराब होगी, जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- जनता से फीडबैक के लिए मोहल्लों में जाकर बनाए संवाद

rewa

mp urban, rewa collector basant kurre, swachh survey 2020,mp urban, rewa collector basant kurre, swachh survey 2020,mp urban, rewa collector basant kurre, swachh survey 2020

रीवा. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने नगरीय निकायों की बैठक लेकर अधिकारियों से स्वच्छता पर जानकारी ली। कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाकर घरों एवं आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जाये। उनकी आदतों में परिवर्तन कर स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण अपने घरों का कचरा सामने न डालकर डस्टबिन में रखे और सूखा एवं गीला कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, रश्मेन्द्र सक्सेना, नगर पालिक निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसके.चतुर्वेदी, संपत्तिकर अधिकारी अशोक सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी सहित समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान अत्यन्त कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि समस्त सीएमओ स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करें तथा प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित कराए। स्वरोजगार योजनाओं के प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाए। बैंकों में अपना प्रतिनिधि भेजकर समयावधि के अंदर प्रकरण वितरित कराए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान एल-1 एवं एल-2 स्तर पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
– नगर परिषदें भी माफिया पर करें कार्रवाई
कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा है कि माफिया के विरुद्ध चल रही मुहिम को वह अपने क्षेत्र में भी लागू करें। पहले सूची बनाकर माफिया को चिन्हित करें, इसके बाद सख्ती के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के साथ ही हर क्षेत्र में माफिया सक्रिय होते हैं, इसलिए सभी को चिन्हित कर उसके अनुसार कार्रवाई करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो