scriptऑटो पार्टस व्यापारी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, जानिए वारदात के पीछे की वजह | murder of auto parts merchant | Patrika News

ऑटो पार्टस व्यापारी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, जानिए वारदात के पीछे की वजह

locationरीवाPublished: Sep 18, 2018 07:41:50 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

रायपुर कर्चुलियान थाने के बरहदी गांव में हुई घटना, पुलिस पहुंची, आरोपियों का नहीं लगा सुराग

murder of auto parts merchant

murder of auto parts merchant

रीवा.धारदार हथियार से गला रेतकर बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। रात में घर लौटते समय युवक पर बदमाशों ने हमला किया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंचा हुआ है। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घर से आधा किमी दूर हुई घटना
घटना रायपुर कर्चुलियान थाने के बरहदी गांव की है। शेख मैनुद्दीन 35 वर्ष निवासी बहरदी महसांव में आटो पार्टस की दुकान संचालित करता है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात भी वह बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था। घर से करीब आधा किमी दूर पुलिया के समीप पहुंचा तो बदमाशों ने उसे रोक लिया। सरेराह बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके गले में धारदार हथियार से कई वार किये जिससे उसका गला कट गया। बदमाशों ने मरणासन्न हालत में युवक को पुलिया के नीचे छिपाने का प्रयास किया। देर रात युवक की चीख पुकार घर के बाहर ताजिया बना रहे परिजनों ने सुन ली। जैसे ही परिजन पहुंचे तो बाइक में सवार तीन युवक गांव की तरफ फरार हो गये। मरणासन्न हालत में युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जिसकी रास्ते में मौत हो चुकी थी। हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी आरके छारी सहित रायपुर कर्चुलियान पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके में युवक का काफी ब्लड बहा हुआ था। हालांकि आरोपियों से जुड़ा कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
तीन दिन पूर्व कुछ युवकों से हुआ था विवाद
दुकान में युवक का तीन दिन पूर्व कुछ लोगों से विवाद हुआ था। पैसों के लेनदेन पर हुए विवाद में आरोपियों ने युवक को देख लेने की धमकी दी थी। परिजनों ने संदेह जताया है कि उन लोगों ने युवक की हत्या की है। घटना के बाद आरोपी बाइक लेकर गांव तरफ ही भागे थे। परिजनों के मुताबिक युवक सिर्फ अपने काम से मतलब रखता था और उसका किसी से भी पुराना विवाद नहीं था।
संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड के आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। पुलिस उन युवकों की भी तलाश कर रही है जिन पर परिजनों ने संदेह जताया है। इसके अतिरिक्त दुकान व गांव के आसपास पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो