scriptबाजार बैठकी एवं पार्किंग ठेकेदारों को निगम का अल्टिमेटम | nagar nigam rewa, parking stand tax | Patrika News
रीवा

बाजार बैठकी एवं पार्किंग ठेकेदारों को निगम का अल्टिमेटम

– बकाया राशि जमा नहीं करने पर ठेका निरस्त करेगा निगम

रीवाJan 19, 2020 / 11:43 am

Mrigendra Singh

रीवा। नगर निगम द्वारा वाहन पार्किंग स्टैंड एवं बाजार बैठकी का शुल्क वसूलने के लिए जिन ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी गई है, उनके द्वारा समय पर राशि निगम को नहीं दी जा रही है। इसके पहले भी नोटिस जारी की गई थी लेकिन कोई जवाब ठेकेदारों की ओर से नहीं दिया गया। इस कारण अब २४ घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा गया है कि राशि जमा करें अन्यथा ठेका निरस्त करते हुए निगम उक्त राशि की उनसे वसूली कराएगा। बताया गया है कि नगर निगम के उपायुक्त द्वारा शिल्पी प्लाजा के पीछे एवं अंबेडकर बाजार के पीछे वाहन पार्किंग शुल्क वसूल रहे ठेकेदार संदीप कुमार तिवारी निवासी रघुनाथपुर चोरहटा को नोटिस दी गई है। जिसमें कहा गया है कि ठेके की मूल राशि ५.११ लाख रुपए तथा ब्याज की राशि जमा नहीं की गई है। इसके पहले नोटिस भी दी गई थी। इसलिए २४ घंटे का समय दिया गया है और कहा गया है कि उक्त अवधि में राशि जमा कराएं अन्यथा अनुबंध का उल्लंघन मानते हुए ठेका निरस्त कर दिया जाएगा और उक्त राशि की वसूली निगम अधिनियम के तहत की जाएगी। इसी तरह बाजार बैठकी एवं टैम्पो-टैक्सी स्टैंड शुल्क की वसूली के ठेकेदार शकील अहमद को भी नोटिस जारी कर २४ घंटे का अल्टिमेटम दिया गया है। इस ठेकेदार से १३.०२ लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करने पर ठेका निरस्त किया जाएगा और ठेकेदारी की ओर से पूर्व में जमा की गई अमानत राशि को राजसात कर लिया जाएगा।

पेंशन योजना की धीमी गति पर नोटिस
रीवा। शहर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जनकल्याण विभाग की योजनाओं में पेंशन योजना के हितग्राहियों की संख्या उनकी आबादी के अनुरूप कम होने की वजह से संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने नाराजगी जाहिर की है। गत दिवस समीक्षा बैठक में प्रशासक ने नाराजगी जाहिर करते हुए निगम के उपायुक्त को निर्देशित किया है कि वह संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब लें और कार्य में तेजी लाएं। जिसके चलते नगर निगम के सहायक संपत्तिकर अधिकारी अशोक सिंह एवं सिटी मैनेजर कृष्ण पटेल को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इनके जवाब के बाद प्रशासक को अवगत भी कराना होगा।

Home / Rewa / बाजार बैठकी एवं पार्किंग ठेकेदारों को निगम का अल्टिमेटम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो