scriptरीवा : नईगढ़ी माइक्रो एरिगेशन योजना में त्योंथर के 16 गांवों तक पहुंचेगा पानी | naigarhi micro irrigation project rewa | Patrika News

रीवा : नईगढ़ी माइक्रो एरिगेशन योजना में त्योंथर के 16 गांवों तक पहुंचेगा पानी

locationरीवाPublished: Sep 23, 2020 10:59:44 am

Submitted by:

Mrigendra Singh

– 856 करोड़ रुपए की योजना से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई- त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी के सवाल पर जलसंसाधन मंत्री ने दी जानकारी


रीवा। जलसंसाधन विभाग द्वारा जिले के बड़े हिस्से में सिंचाई की सुविधा देने के लिए नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना शुरू की गई है। यह मुख्य रूप से नईगढ़ी, गंगेव, देवतालाब, मनगवां आदि के हिस्से में सिंचाई की व्यवस्था देने के उद्देश्य शुरू की गई है। अब त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के भी 16 गांवों में इस परियोजना के तहत पानी पहुंचाया जाएगा। पूर्व में सर्वे जरूर किया गया था लेकिन उक्त क्षेत्र में आधिकारिक रूप से कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने से क्षेत्र के किसानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस मामले को त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने विधानसभा में उठाया था, जिस पर जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने लिखित उत्तर में जानकारी दी है कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों तक नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत पानी पहुंचाया जाएगा
-25 फीसदी कार्य हो सका है पूरा
नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति तीन नवंबर 2016 को हुई थी। इसकी प्रारंभिक लागत 856.04 करोड़ रुपए निर्धारित है। करीब चार साल पहले शुरू की गई इस परियोजना का कार्य अब तक महज 25 फीसदी ही पूरा हो सका है। जबकि इस परियोजना को पिछले वर्ष ही पूरा करने का टारगेट रखा गया था। अब दिसंबर 2021 तक पूरा करने का समय दिया गया है। ठेका कंपनी ने कोरोना काल में कार्य प्रभावित होने का भी हवाला दिया है। इस परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है।
– क्षेत्र के गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू
नईगढ़ी क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भौगोलिक रूप से ऊंचाई पर होने की वजह से बाणसागर परियोजना का पानी नहरों के माध्यम से नहीं पहुंचाया जा सकता था। इसलिए सरकार ने नई योजना प्रयोग के तौर पर शुरू की है। देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने इसके लिए कई बार मांग उठाई थी। नहर बनाने के बजाय पाइपलाइन के जरिए ही गांवों तक पानी पहुंचाया जाना है। इसके लिए कई गांवों में पाइप बिछाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है। साथ ही बड़ी संख्या में ह्यूम पाइप गांवों में पहुंचा दी गई है। बताया जा रहा है कि बरसात समाप्त होने के बाद इस कार्य में और तेजी आएगी।
– त्योंथर के इन गांवों में पहुंचाया जाएगा पानी
त्योंथर क्षेत्र के जिन 16 गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा उनके जरिए 3330.362 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। जिसमें जैकरा में 37.163 हेक्टेयर, घूमा में 166.780 हेक्टेयर, 86.365 हे., देउर में 307.438, बरहट में 289.749 हेक्टेयर, कलवारी में 380.940 हे., कांकर में 182.400 हे., सर्रा में 116.364 हेक्टे., डाढ़ में 66.495 हेक्टे., जमुईकला में 231.379 हेक्टेयर, दुबगवां में 44.658 हेक्टेयर, करहिया में 184.826, गंगतीरा में 341.776 हेक्टे, ललवारी में 404.325 हेक्टेयर, महेबा में 351.501 हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित की गई है। बताया जा रहा है कि आवश्यकता पडऩे पर और भी गांव जोड़े जा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो