कलेक्टर के निर्देश के बाद भी व्यवस्था नहीं बनी
हाल ही में सोहागी पहाड़ सहित अन्य स्थानों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के चलते कलेक्टर ने आरटीओ, एमपीआरडीसी के अधिकारियों को मौके पर भेजकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा था। जिसमें कुछ आंशिक रूप से काम हुआ है लेकिन अधिकांश जगह पर पहले जैसे ही हालात हैं। ठेका कंपनियों को ध्यान केवल टोल वसूली पर है। जबकि रास्ते में कई अवरोधक मौजूद होते हैं, जिनको हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।