scriptपहली ही बरसात ने खोली परिषद की पोल, करंट से बैल की मौत | Negligence | Patrika News

पहली ही बरसात ने खोली परिषद की पोल, करंट से बैल की मौत

locationरीवाPublished: Jun 24, 2019 10:09:43 pm

Submitted by:

Anil kumar

पहली ही बरसात ने खोली परिषद की पोल, करंट से बैल की मौत

Negligence

Negligence

रीवा/चाकघाट. नगर में पहली बरसात में ही जल भराव से लोग परेशान हुए। बारिश ने नगर परिषद की लापरवाही खोलकर रख दी है। वहीं बिद्युत करंट उतरने से बैल की मौत हो गई है।

शहर की प्रमुख सड़कों पर दिखा जलजमाव
पहली ही बरसात में चाकघाट नगर के प्रमुख सड़कों में जल भराव की स्थिति देखने को मिली। गलियों की हालत तो और भी खराब री। एक लम्बे समय से नगर में सफाई एवं बन्द नालियों को खुलवाने की कवायद चल रही थी किन्तु पानी के गिरते ही वास्तविकता सामने आ गई । विशेष रूप से वाड-11 में कालेज के पीछे के हिस्से में पानी निकासी न होने से घुटनेीार पानी भरा रहा, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
सुबह से ही हो रही थी बारिश
सुबह से ही प्रारम्भ हुई बारिश के दौरान ही बिजली का करंट सड़क में बिछी लोहे की पाइप में उतर आया था। जिसकी चपेट में आने से एक बैल की मृत्यु भी हो गई। जिसके शव को बाद में हटवाया गया। एक प्रकार से देखा जाय तो नगर में हुई पहली बरसात जल भराव संकट के साथ जानलेवा साबित हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो