scriptनर्सिंग छात्राओं ने कहा: प्रिंसिपल पैसे वसूलती हैं हटवा दीजिए, कलेक्टर बोलीं: हटाने का अधिकार नहीं, आवेदन दीजिए जांच कराएंगे | Nursing students said: Madam Principal raises money, give away | Patrika News

नर्सिंग छात्राओं ने कहा: प्रिंसिपल पैसे वसूलती हैं हटवा दीजिए, कलेक्टर बोलीं: हटाने का अधिकार नहीं, आवेदन दीजिए जांच कराएंगे

locationरीवाPublished: Oct 30, 2018 09:52:29 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

जीएमएच के गल्र्स हॉस्टल की अव्यवस्था से परेशान नर्सिंग छात्राएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, आश्वासन के ढाई घंटे के बाद लौटीं

patrika

Nursing students said: Madam Principal raises money, give away

रीवा. विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल जीएमएच के गल्र्स हॉस्टल में समस्याओं का अंबार है। जिससे नर्सिंग छात्राएं परेशान हैं। हॉस्टल में प्रिंसिपल की मनमनी से आजिज छात्राएं मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचीं। लामबंद छात्राएं कलेक्टर प्रीति मैथिल से मिलकर प्रिंसिपल संजय शुक्ला की करतूत बताई। छात्राओं ने कलेक्टर से कहा, मैडम प्रिंसिपल को हटा दीजिए, व्यवस्था के नाम पर पैसे वसूलती हैं। भोजन में हरी सब्जियां नहीं दी जा रही हैं। प्लीज मैडम आप प्रिंसिपल को हटाने की कार्रवाई नहीं करेंगी तो वे छात्राओं को परेशान करेंगी।
प्रिंसिपल को हटाने का अधिकार नहीं
कलेक्टर ने छात्राओं की समस्याएं सुनी और कहा, प्रिंसिपल को हटाने का अधिकार नहीं है। आवेदन दीजिए, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के समझाइस के बाद भी छात्राएं परिसर में करीब ढाई घंटे तक बैठीं रहीं। अफसरों के आवश्वासन के बाद छात्राएं हॉस्टल के लिए लौटीं। छात्राओं की ओर से जिला प्रशासन को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जनरल नर्सिंग की छात्राएं दो साल से नर्सिंग हॉस्टल में रह रही हैं। छात्राओं को आर्थिक और मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। मेस के लिए 1400 रुपए देते हैं इसके बावजूद भोजन में हरी सब्जी नहीं दी जाती है। हॉस्टल में ५९ नर्सिंग छात्राएं रहती हैं। छात्राओं ने नर्सिंग हॉस्टल में प्रिंसिपल की जांच कराकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
मनमानी से खराब हो रहा शैक्षणिक माहौल
जीएमएच परिसर में स्थित गल्र्स हॉस्टल में प्रिंसिपल की मनमानी से हॉस्टल में शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है। छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि प्रिंसिपल की मनमानी के चलते छात्राएं पढ़ नहीं पा रही हैं। पिछले कई दिनों से हॉस्पटल का महौल बिगड़ गया है। हॉस्पिटल प्रबंधन से शिकायत के बाद भी समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं। कई बार प्रिंसिपल की मनमानी की शिकायत कर चुके हैं, इसके बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा ह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो