21603 छात्र - छात्राओं ने दी परीक्षा, 461 रहे अनुपस्थित
जिले में नहीं बने एक भी नकल प्रकरण

रीवा. माध्यमिक शिक्षा मण्डल 12वीं कक्षा की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। पहले दिन हिन्दी विशिष्ट का प्रश्न पत्र रहा। जिलेभर में परीक्षा शांति पूर्वक रही। कहीं से भी एक भी नकल प्रकरण नहीं बने हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल एवं उनकी टीम ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 96 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें 21603 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 461 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
नियमित में 260 एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में 201 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 22064 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इन परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। प्रश्न पत्र थानों से उठाने के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
डीईओ डॉ. आरएन पटेल ने अपनी टीम के साथ शा.उच्चतर माध्यमिक विदयालय कन्या एवं बालक सेमरिया, कृष्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया, सरस्वती शाउमा विद्यालय सेमरिया, शाउमावि महसांव, शाउमावि बालक गुढ़ तथा सरस्वती उमावि बालक गुढ तथा सरस्ती उमावि गुढ़ का निरीक्षण किया।
प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी भारती श्रीवास्तव ने अपने दल के साथ शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक तीन व शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक एक रीवा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने कुल 10 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है।
सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की हुई परीक्षा
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। जिले के पांच केन्द्रों पर यह परीक्षा हो रही है। पहले दिन 10वीं में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रश्न पत्र रहा। वहीं 12वीं कक्षा में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र रहा। प्राचार्य एवं कोऑर्डिनेटर दिनेश पाठक ने बताया कि करीब तीन हजार छात्र - छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज