बदमाशों की निशानदेही पर पानी का टैंकर सहित 6 फोरव्हीलर व बाइकें बरामद, दो मददगार भी चढ़े हत्थे
रीवाPublished: Dec 11, 2022 07:59:32 pm
समान पुलिस की पूछताछ में वाहन चोर गिरोह का पूरा नेटवर्क आया सामने, दूसरे जिलों को भी भेजी जा रही सूचना


On the spot of miscreants, 6 four wheelers and bikes including water t
रीवा। पुलिस के हांथ लगे वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के खुलासे ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। अभी तक आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर से अधिक वाहन पुलिस के हांथ लगे है। बदमाशों की अन्य घटनाओं में भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। यह गिरोह काफी समय से शहर के भीतर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।