scriptसेमिनार में छात्रों को कॅरियर बनाने बताई बारीकियां | One day event | Patrika News

सेमिनार में छात्रों को कॅरियर बनाने बताई बारीकियां

locationरीवाPublished: Aug 20, 2019 05:33:54 pm

Submitted by:

Anil kumar

सेमिनार में छात्रों को कॅरियर बनाने बताई बारीकियां

One day event

One day event

रीवा/बेला. क्षेत्र के सगौनी और तिवनी गांव में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में एक दिवसीय गाइडलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शासकीय विभाग में नौकरी के लिए प्रेरणा दी गई तथा अपने कॅरियर को कैसे संवारा जाए यह जानकारी भी छात्रों को दी गई।
बच्चों को पढ़ाई के सही तरीके की दी गई जानकारी
इस दौरान अभिभावकों द्वारा घर के नकारात्मक माहौल को खत्म करने तथा बच्चों को पढ़ाने का सही तरीके की जानकारी भी दी गई। सेमिनार में प्रशिक्षकों ने बच्चों को आसपास स्वच्छ रखने की जानकारी भी दी गई। डॉ पुष्पराज सिंह ने छात्रों को नर्सिंग एवं मेडिकल तथा कौशल विकास योजना के बारे में गाइड किया। सेमिनार के बतौर मुख्यअतिथि सगौनी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गजाधर सिंह रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बेरोजगार युवाओं तथा नवयुवकों को गाइड करना अत्यंत सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव रामलखन सिंह, गिरिधर द्विवेदी, राम कुबेर विश्वकर्मा, दिलीप त्रिपाठी, सुरेश कुमार कनौजिया, श्रमिक यूनियन अध्यक्ष बसंतलाल सिंह, संतोष विश्वकर्मा के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो