scriptतीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 40 घायल | One killed, 40 injured in accident | Patrika News

तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 40 घायल

locationरीवाPublished: Aug 31, 2019 01:56:00 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

सोहागी टोल प्लाजा में देररात हुआ हादसा, चार वाहन हुए क्षतिग्रस्त

One killed, 40 injured in accident

One killed, 40 injured in accident

रीवा. तीर्थयात्रियों से भरी बस को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस सामने खड़े ट्रक से टकराई और उसकी गिट्टी बस के अंदर भर गई। इस हादसे में 40 तीर्थ यात्री घायल हो गए। जिसमें दर्जन भर से अधिक लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बुरी तरह घायल एक वृद्ध ने संजय गांधी अस्पताल में दमतोड़ दिया। दुर्घटना में चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 सोहागी पहाड़ में स्थित टोल प्लाजा की है।
रामपुर नैकिन थाने के पटेहरा गांव से करीब 50 लोग बस में सवार होकर तीर्थ यात्रा में प्रयागराज जा रहे थे। रात करीब दो बजे बस सोहागी टोल प्लाजा में पहुंची तो आगे ट्रक खड़ा हुआ था जिसके पीछे बस रुक गई। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान बस सामने खड़े गिट्टी से लोड ट्रक से टकरा गई। ट्रक में लोड गिट्टी शीशा तोड़ते हुए बस के अंदर भर गई। बस में सवार यात्रियों को शीशे का कांच टूटकर लगा। उसमें सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए जिसमें दर्जनभर की हालत नाजुक बनी हुई है। देररात घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। विभिन्न थानों की 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलावाया गया जिसकी मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। गंभीर रूप से घायल करीब दर्जन भर लोगों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में बुरी तरह घायल हुए मनमोहन यादव (७०)निवासी पटेहरा थाना रामपुर नैकिन की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को झपकी आ गई थी जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये यात्री हुए घायल
इस हादसे में लगभग आधा सैकड़ा यात्री घायल हुए है जिसमें गंभीररूप से घायल यात्रियों को संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। इनमें रामानुज लोनिया (६०), रामफल लोनिया (४५), शांति लोनिया पति हीरालाल (६०), राममिलन यादव (६०), श्यामलाल यादव (४७), राममनोज यादव (६०), पुष्पेन्द्र लोनिया (१९) सभी निवासी पटेहरा थाना रामपुर नैकिन सहित अन्य शामिल हंै।

एक के बाद एक टकराते गए चार वाहन
हादसे के समय एक के बाद एक चार वाहन टकराते गए। ट्रक ने बस को टक्कर मारी जिससे बस सामने से खड़े ट्रक से भिड़ी और बाद में ट्रक अपने आगे खड़े दूसरे ट्रक में घुस गया। चारों वाहन इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है जिसमें सर्वाधिक नुकसान टक्कर मारने वाले वाहन को हुआ है।
हादसे में काफी लोग घायल
देररात ट्रक ने बस को टक्कर मारी थी जिससे वह सामने खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में काफी लोग घायल हुए थे जिनको रात में इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी सोहागी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो