आनलाइन वेरीफिकेशन में तकनीकी अड़चनें, कालेजों में बनाए गए हेल्प डेस्क सेंटर से भी लौटा रहे
- कालेजों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के सामने समस्याएं बढ़ीं
- टीआरएस कालेज पहुंचे छात्रों ने कहा हेल्प सेंटर में बैठे लोग सुनने को तैयार नहीं
रीवा
Published: May 25, 2022 09:48:17 am
रीवा। कालेजों में आनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। आगामी 30 मई तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और प्रवेश लेने की समयसीमा निर्धारित की गई है। पोर्टल पर छात्रों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन किए जाने का भी प्रावधान किया गया है, लेकिन इस पर तकनीकी अड़चनें भी आ रही हैं। अधिकांश छात्रों के दस्तावेज आनलाइन सत्यापित नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण उन्हें नजदीक के कालेजों में बनाए गए हेल्प डेस्क सेंटर में पहुंचने के लिए कहा जा रहा है। शहर के कालेजों में बनाए गए इन सेंटर्स में छात्रों को सहायता अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल पा रही है। छात्रों का कहना है कि वह कालेज जाते हैं तो वहां से कहा जाता है कि सबकुछ आनलाइन है। टीआरएस कालेज में दूसरे कई कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र भी अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए पहुंचे थे। जहां पर कई छात्रों का आरोप है कि उनकी समस्याएं सुने बिना ही भगा दिया गया है। राजेश साकेत, संतोष रावत, रामकुमार, अशोक, सुरेश, अमित यादव, विवेक पटेल आदि ने कहा कि वह अपनी समस्याएं लेकर टीआरएस कालेज आए तो यहां पर बैठे अधिकारी, कर्मचारियों ने उनकी समस्याएं सुने बिना ही भगा दिया। कहा कि इस बार पूरी प्रक्रिया आनलाइन है फिर भी सीधे कालेज छात्र आ रहे हैं। एक छात्र ने तो असंसदीय शब्दों का प्रयोग किए जाने का भी आरोप लगाया। ये छात्र अपनी शिकायतें लेकर कलेक्ट्रेट भी पहुंचे लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने की वजह से बताया है कि उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय को समस्या से अवगत कराएंगे। इसके अलावा दूसरे कालेजों में भी सही तरीके से छात्रों ने सहायता नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

online admission college, mp online
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
