scriptविंध्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज हो सकती है तेज बारिश | Orange alert of rain in Vindhya, heavy rain may occur today | Patrika News

विंध्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज हो सकती है तेज बारिश

locationरीवाPublished: Sep 09, 2019 01:51:36 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

विदाई की बेला में मानसून से आस

weather-1231_20180422211.jpg

Orange alert of rain in Vindhya, heavy rain may occur today

रीवा. विदाई की बेला में खड़ा मानसून आधे प्रदेश में कहर बरपा रहा है। लेकिन, विंध्यवासियों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है। रविवार को तेज बारिश के अलर्ट के बीच जिलेवासियों को तीखी धूप का सामना करना पड़ा। दिन में कई बार काले बादल भी छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। तेज धूप और नमी के कारण लोगों को दिनभर उमस भरी गर्मी सताती रही। भादौं में टपकी क्वार सी धूप से बचने लोगों को छांव ढूंढऩी पड़ी। हलांकि शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और काले बादल घिर आए। सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे विंध्यवासयों के लिए राहत की खबर यह है कि भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र ने सोमवार को सतना सहित रीवा संभाग में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यदि मौमस विभाग की चेतावनी सही निकली तो अगले दो दिन जिलेवासियों को झमाझम बारिश का सामना करना पड़ सकता है। जिले में बारिश का कोटा पूरा होने अभी भी लगभग तीन सौ मिमी बारिश की दरकार है। अभी तक तेज वर्षा न होने के कारण तीन तहसीलें सूखे की चपेट में हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो