scriptहाईटेंशन लाइन से टकराई पाइप, एक की मौत | Pipes collided with high-tension line, one killed | Patrika News

हाईटेंशन लाइन से टकराई पाइप, एक की मौत

locationरीवाPublished: Oct 10, 2019 06:29:53 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

मऊगंज तहसील कार्यालय के समीप हुई घटना, दुर्गा विसर्जन की तैयारी कर रहे थे लोग

death of person drowning in diggi

डिग्गी से पानी निकालते समय पैर फिसला, डूबने से मौत

रीवा. दुर्गा विसर्जन की तैयारी के दौरान अचानक पाइप हाईटेंशन विद्युत लाइन में फंस गया। तेज धमाके के साथ फैले करंट में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना मऊगंज तहसील कार्यालय की बताई जा रही है। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थानीय लोगों ने स्थापित की थी जो बुधवार को प्रतिमा विसर्जन की तैयारी कर रहे थे। प्रतिमा की ट्रैक्टर में रखने के बाद एक युवक पाइप से मूर्तिको सीधी कर रहा था। तभी अचानक पाइप स्लिप गई और वह ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इस दौरान तेज धमाका हुआ जिसमें जितेन्द्र बढ़ौलिया निवासी मऊगंज बुरी तरह झुलस गया। ट्रैक्टर में सवार तीन अन्य लोग करंट की चपेट में आ गए। घटना से हड़कंप मच गया। तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से उनको संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान जितेन्द्र बढ़ौलिया की रास्ते में मौत हो गई। हादसे में घायल हुए तीन अन्य युवकों की हालत खतरे से बाहर बताईजा रही है। घटना के बाद कुछ अन्य लोग तत्काल दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने ले गए। घटना से उत्सव की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां हाईटेंशन लाइन का तार जमीन से काफी नीचे है। फलस्वरूप युवक हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्गकायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो