रीवा

जारी नहीं हुई दूसरी किस्त, हितग्राही परेशान

आधे बने खड़े हैं गरीबों के मकानबरसात में रहने के लिए जगह नहीं

रीवाJun 23, 2019 / 10:45 pm

Anil kumar

PM housing scheme

रीवा/चिल्ला. प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी नहीं होने के कारण गरीबों के मकान पूरे नहीं हो पाए हैं। उनके मकान आधे-अधूरे बने खड़े हैं। जिससे बरसात में अब उनके सामने रहने के लिए भी जगह नहीं है। क्योंकि पक्के मकान के चक्कर में झोपड़ी भी उजाड़ दी थी।

पहली किस्त में मकान पक्ïका होना शुरू हुआ
जानकारी के अनुसार नगर परिषद त्योंथर अंतर्गत प्रधान मन्त्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त एक लाख रुपये तो दे दी गयी जिससे गरीबों ने पक्का मकान निर्माण शुरू किया। किन्तु एक लाख में आधा-अधूरा घर ही बन पाया है। अब दूसरी किश्त नगर परिषद कार्यालय द्वारा जारी नहीं की जा रही है।
बारिश में होगी दिक्ïकत
हितग्राहियों का कहना है की बारिश में उनके सामने भारी संकट है। नगर परिषद त्योंथर के आदिवासी और बसोर बस्ती के लोगों ने बताया की समय से दूसरी किश्त न मिलने के करण उनके मकान पूरे नहीं हो पाए हैं।
नगर परिषद अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बस्ती के लोगों ने नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीन दिवस के भीतर प्रधानमन्त्री आवास की दूसरी किश्त हितग्रहियों के खाते में जारी करने की मांग की है। कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे उग्र अन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान राजबहादुर सिंह, सत्यम केसरवानी, वसीम अंसारी, नीरज गुप्ता, दयानंद मिश्रा, लल्लू कोल, भगवान दीन मिश्रा, रमेश कोल, संगीता कोल, विरधा कोल, कल्परिया कोल, नन्द लाल कोल, राजधर कोल, लाल जी बसोर, मुन्नी बसो, वीरन बसोर सहित सैकड़ों हितग्राही मौजूद रहे।

Home / Rewa / जारी नहीं हुई दूसरी किस्त, हितग्राही परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.