scriptPNB महाघोटाले से बैंकों में कैश की भारी कमी, जानिए क्यों बने ऐसे हालात | pnb biggest scam in india | Patrika News
रीवा

PNB महाघोटाले से बैंकों में कैश की भारी कमी, जानिए क्यों बने ऐसे हालात

रोज 60 करोड़ रुपए कैश की मांग, मिल रहा सिर्फ 20 करोड़

रीवाFeb 17, 2018 / 05:46 pm

Astha Awasthi

pnb biggest scam

pnb biggest scam

रीवा। PNB महाघोटले के बाद से लगातार बैंको में कैश की भारी कमी हो रही है। कैश की कमी के चलते लोग काफी परेशान चल रहे हैं। एक तरफ जहां शादियों का सीजन चल रहा है वहीं दूसरी ओर होली का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। ऐसे सीजन में बैंकों में हो रही कैश की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादी- विवाह के लिए जिन लोगों को कैश की जरूरत है इसी समय एटीएम नो बैलेंस का हवाला दे रहे हैं। जहां कैश उपलब्ध होता है वहां नोटबंदी के दिनों जैसी लंबी लाइन देखने को मिलती है। नतीजा थोड़े से कैश के लिए भी लोगों को घंटों बर्बाद करना पड़ रहा है।

pnb biggest scam

एटीएम में डाला जा रहा सीमित कैश

रीवा जिले में एटीएम में कैश की कमी का यह हाल पिछले एक सप्ताह बना हुआ है। स्थिति सुधरने के बजाए और खराब होती जा रही है। वजह एटीएम मशीनों में डाले जा रही सीमित कैश की है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आरबीआई से अब केवल 200, 100 व 50 के नोट मिल रहे हैं। पहले दो हजार के नोट मिलने बंद हुए और अब ५०० के नोट भी आने बंद हो गए हैं। नतीजा एटीएम में दो हजार और 500 के उतने की नोट डाले जाते हैं, जो पब्लिक की ओर से आते हैं।

pnb biggest scam

चंद घंटों में खाली हो रहे एटीएम

बैंक अधिकारियों की माने तो पब्लिक की ओर से दो हजार और 500 के नोट कम ही आते हैं। मार्केट इन नोटों की आने की संख्या लगातार घट रही है। इस स्थिति में एटीएम केवल 100 रुपए के नोट के भरोसे चल रहे हैं। नोटों की संख्या अधिक और कैश की मात्रा कम होने से एटीएम चंद घंटों में खाली हो जाते हैं।

अपडेट नहीं है सॉफ्टवेयर

एटीएम से कैश मिलने की यह समस्या उसके साफ्टवेयर अपडेट होने तक बनी रहेगी। दरअसल साफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के चलते एटीएम में अभी २०० के नोट डालना संभव नहीं हो रहा है। संबंधित एजेंसियों की ओर से इसको लेकर कार्य शुरू है। लेकिन प्रक्रिया इतनी धीमी है कि अभी सभी एटीएम को अपडेट होने में वक्त लगेगा।

pnb biggest scam

बैंकों को मिल रहा केवल एक तिहाई कैश

बैंक अधिकारियों का कहना है कि जिले में एटीएम के लिए मांग के मद्देनजर कम से कम ६० करोड़ रुपए का कैश चाहिए होता है। लेकिन कुल मिलाकर एटीएम में २० करोड़ से अधिक डाल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जबकि वर्तमान में वैवाहिक सीजन के चलते कैश की मांग और बढ़ गई है। एटीएम से कैश नहीं मिलने के चलते बैंकों भीड़ बढ़ रही है।

Hindi News / Rewa / PNB महाघोटाले से बैंकों में कैश की भारी कमी, जानिए क्यों बने ऐसे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो