scriptदुकानों से पुलिस ने पकड़े तम्बाकू उत्पाद, मचा हड़कंप | Police caught tobacco products from shops, created panic | Patrika News

दुकानों से पुलिस ने पकड़े तम्बाकू उत्पाद, मचा हड़कंप

locationरीवाPublished: Feb 25, 2020 09:03:07 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

शिक्षण संस्थानों के आसपास करीब 15 दुकानों पर की कार्रवाई, जब्त किये तम्बाखू व गुटके

patrika

Police caught tobacco products from shops, created panic

रीवा। विद्यालयों के समीप बिकने वाले तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए दर्जनभर से अधिक दुकानों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गुटका सामग्री जब्त की है। वहीं दुकानदारों को स्कूलों के आसपास गुटका सामग्री विक्रय नहीं करने की हिदायत दी है।
सीएसपी के नेतृत्व में हुई घटना
नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह सहित शहर के सभी थानों के पुलिस ने मंगलवार की दोपहर यह अभियान चलाया था। पुलिस ने विद्यालयों के आसपास स्थित पान की गुमटियों व किराना दुकानों में दबिश दी तो खुद पुलिस के होश उड़ गए। दुकानों में खुलेआम गुटका सामग्री बेंची जा रही थी। तम्बाकू से युक्त उत्पादों का दुकानदार वितरण कर रहे थे। पुलिस ने दुकानों में मिले तम्बाकू उत्पादों को जब्त कर लिया है। सुबह जैसे ही उक्त कार्रवाई शुरू हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस सिरमौर चौराहे के समीप पहुंची तो यहां पर काफी संख्या में पान की दुकानें मिली जो स्कूलों के समीप स्थित थी और यहां पर तम्बाकू के उत्पादों की बिक्री की जा रही थी।
दुकानों में मिली काफी मात्रा में तम्बाकू सामग्री
अमूमन यही स्थिति मार्तण्ड स्कूल तिराहा, समान तिराहा सहित अन्य स्थानों में भी देखने को मिली। आधा दर्जन स्थानों में पुलिस कार्रवाई की है जिसमें करीब पन्द्रह दुकानों से माल जब्त किया गया है। दुकानदारों के खिलाफ सिविल लाइन, समान, विवि व सिटी कोतवाली थाने में मामले दर्ज हुए है। पुलिस अब उनके खिलाफ चालान तैयार कर न्यायालय में पेश करेगी।
ये है नियम
विद्यालयों से करीब सौ मीटर की परिधि में तम्बाकू सहित नशे का सामान बिक्री करने पर प्रतिबंध है। द सिगरेट एण्ड अदर टूबैटो प्रोडेक्ट प्रोविजनल एण्ड रेगुलेशन आफ ट्रेड एण्ड कामर्स प्रोडेक्शन सप्लाई एक्ट 2003 के तहत विद्यालयों के आसपास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्ट की धारा 6/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस न्यायालय में चालान पेश करती है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें विलायत हुसैन (५६) निवासी घोघर, लल्ली गोस्वामी निवासी तिलखन थाना बैकुंठपुर, रमेश चौरसिया (३७) निवासी महसांव, नीरज शुक्ला (३८) निवासी अनंतपुर, रमाकांत कुशवाहा (३६) निवासी कैलाशपुरी, लक्ष्मीकांत शुक्ला निवासी खुटेही, जितेन्द्र तिवारी निवासी खुटेही, राकेश चौरसिया (४०) निवासी समान, प्रमोद गुप्ता (२४) निवासी समान तिराहा, रामकुमार चौरसिया (२७) निवासी महसांव, अशोक कुमार कुशवाहा (३६) निवासी पीके स्कूल के पीछे, अमरधर द्विवेदी (४०) निवासी फूल, शिवप्रसाद साहू (४८) निवासी आजाद नगर शामिल है। इनके कब्जे से 210 पैकेट तम्बाकू, 226 पैकेट सिगरेट, बीड़ी 189 पैकेट, तम्बाकू 267 पैकेट, सिगार 7 पैकेट जब्त किया गया है।
जारी रहेगी कार्रवाई
विद्यालयों के आसपास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिन दुकानों में तम्बाकू की सामग्री बिक रही थी उनके खिलाफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू की बिक्री नहीं की जा सकती है।
शिवेन्द्र सिंह, सीएसपी रीवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो