scriptशहर में पुलिस ने चलाया हांका अभियान, शराबियों में भगदड़ | Police launched hanka campaign, stampede among alcoholics | Patrika News

शहर में पुलिस ने चलाया हांका अभियान, शराबियों में भगदड़

locationरीवाPublished: Feb 24, 2020 11:46:46 am

Submitted by:

Mahesh Singh

धर्मशाला में जमी थी नशेडिय़ों की महफिल, आधा दर्जन को उठा लाई पुलिस, शहर के दर्जन भर चौराहों में दबिश

Police launched hanka campaign, stampede among alcoholics

Police launched hanka campaign, stampede among alcoholics

रीवा. शहर में नशेडिय़ों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने हांका अभियान चलाकर दर्जनभर चौराहों में दबिश दी। ठेलों में इत्मिनान से खड़े होकर जाम छलका रहे नशेड़ी पुलिस की गाडिय़ां देखते ही ग्लास फेंककर भाग खड़े हुए। नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहर में हांका अभियान निकाला गया था।
पुलिस ने सांयकाल बैजू धर्मशाला में दबिश दी तो खुद पुलिस के होश उड़ गए। यहां नशेडिय़ों की पूरी महफिल जमी हुई थी। शराब, नशीली सिरप का युवक नशा कर रहे थे। पुलिस वहां बैठे आधा दर्जन लोगों को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश चौराहा, धोबिया टंकी, गुढ़ चौराहा, पडऱा, एजी कालेज, निपनिया चौराहा, समान तिराहा, सिरमौर चौराहा, पीटीएस चौराहा सहित अन्य स्थानों में दबिश दी थी।
इन सभी चौराहों में नशेड़ी ठेलों में खड़े होकर जाम छलका रहे थे। पुलिस ने ल_ लेकर उनको दौड़ा लिया। शराब पिलाने वाले ठेलों वालों को भी पुलिस ने फटकार लगाई है और दुबारा शराब पिलाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी दी है। पुलिस के हांका अभियान से हड़कंप मचा हुआ था।
आमतौर पर शाम के समय नशेडिय़ों की काफी भीड़भाड़ रहती है जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है। सीएसपी शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। जो भी नशेड़ी गिरफ्तार हुए है उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो