पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे अपहरण की खबर से खलबली
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पिछले हिस्से में चक्रधर सिटी सेंटर के निकट घटना से अफरा-तफरी

रीवा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे स्थित चक्रधर सिटी सेंटर के पास कुछ लोग एक युवक को जबरदस्ती अपने साथ उठा कर ले गए। शुक्रवार की शाम अपरहण की खबर से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। हालंाकि बाद में कुछ देर बाद युवक मिल गया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि आपसी पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ युवक पकडक़र गए थे। सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों को पकडक़र विश्वविद्यालय थाना भेज दिया।
चक्रधर सिटी के पास से उठा ले गए
जिला सत्र एवं न्यायालय के बगल स्थित चक्रधर सिटी के पास शुक्रवार की शाम कार सवार कुछ लोग आए। वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते कि एक युवक को जबरदस्ती उठाकर कार में उठा ले गए। अपरहण की खबर से खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन में सिविल लाइंस पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
छानबीन में जुटी पुलिस
छानबीन में पता चला कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का मामला है।आपस में पैसे के लेने देन का मामला है। जिससे सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़े गए युवकों को विवि थाना भेज दिया। जहां देररात तक दोनों पक्ष आपासी रजामंदी करने में जुटे रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज