bell-icon-header
रीवा

UP से लाई जा रही नशीली दवा की खेप MP पुलिस ने पकड़ा, 4 गिरफ्तार

-UP के मिर्जापुर से लाई जा रही थी नशीली दवा की खेप

रीवाMar 10, 2021 / 03:32 pm

Ajay Chaturvedi

यूपी से एमपी के रीवा लाई जा रही नशीली दवा को जब्त करने वाली कोतवाली पुलिस टीम

रीवा. कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उसने -UP के मिर्जापुर से लाई जा रही नशीली दवा की खेप को पकड़ लिया। इस मामले में रीवा कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने सारा माल जब्त करने के साथ उस वाहन को भी जब्त कर लिया है जिससे ये सारा माल लाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी के मिर्जापुर से नशीली दवा की बड़ी खेप रीवा लाई जा रही है। इस पर कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी एपी सिंह के नेतृत्व में दबिश दे कर सारा माल जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद गई नशीली कफ सिरप की कीमत 2.13 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि नशीली दवाओ के तस्कर रीवा बाईपास पर नशीली कफ सिरप की खेप देने वाले थे। अब पुलिस इन गिरफ्तार तस्करों से यह पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे किसका हाथ है। असल मास्टरमाइंड कौन है जिसके इशारे पर ये नशे की खेप लाई गई थी।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें बबलू उर्फ बल्लू खान (उम्र 26 साल) निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर, राहुल इस्लाम (उम्र 30 साल) निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर, राजा अली (उम्र 18 साल) निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर, शाहशाद खान (उम्र 40 साल) निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर, यूपी के रूप में की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार, एएसआई उपेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक शरद सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Hindi News / Rewa / UP से लाई जा रही नशीली दवा की खेप MP पुलिस ने पकड़ा, 4 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.