scriptपुलिस थाने का प्रधान आरक्षी कोरोना पॉजिटिव | Police station head constable Corona positive | Patrika News

पुलिस थाने का प्रधान आरक्षी कोरोना पॉजिटिव

locationरीवाPublished: Aug 04, 2020 02:55:32 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची चार सौ के करीब

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

रीवा. कोरोना का कहर हर तरफ है। ऐसा कोई वर्ग नहीं जो कोरोना की जद में न हो। खास तौर से जो लोग दिन रात एक कर आमजन की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने में जुटे हैं उन पर कोरोना का कहर ज्यादा टूट रहा है। कई डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी और पुलिस वाले इसकी जद में आ चुके हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह जिले में एक दिन में 15 केस सामने आए। ऐसे में अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 375 हो गई है, जबकि 26 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। अभी 193 एक्टिव केस हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सोमवार को मिली रिपोर्ट में सिविल लाइन थाना का एक प्रधान आरक्षी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसके पूर्व एक महिला आरक्षी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
शहर के तीन विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिए हैं। वार्ड संख्या 26 छत्रपति नगर, वार्ड संख्या 27 एसएएफ चौराहा में 48 क्वार्टर्स कमरा नंबर 17, 18 एवं 19, पेट्रोल पंप के पीछे तथा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 बिछिया में हरि ओम भवन को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो