scriptलॉक डाउन में घूमने वाले दर्जनभर लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई | Police takes action against a dozen people walking in lock down | Patrika News

लॉक डाउन में घूमने वाले दर्जनभर लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

locationरीवाPublished: Apr 02, 2020 04:33:54 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप

Lock Down: जरूरत के सामान की नहीं होगी समस्या, 970 दुकानों से होगी डोर टू डोर सप्लाई

Lock Down: जरूरत के सामान की नहीं होगी समस्या, 970 दुकानों से होगी डोर टू डोर सप्लाई

रीवा. लॉक डाउन के बीच सैर सपाटा करने निकले लोगों को पुलिस ने हवालात की सैर कराई है। पुलिस ने उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया है। सभी को पुलिस ने लॉक डाउन में नहीं निकलने की हिदायत दी है। सिटी कोतवाली थाने के रानी तालाब में कुछ युवक लॉक डाउन के बीच घूम रहे थे। उसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने उनसे घूमने का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। पकड़े गए युवक शैलेन्द्र गुप्ता (39) निवासी फोर्ट रोड, निजाम अंसारी निवासी (45) गुड़हाई बाजार, कमला प्रसाद अग्रवाल (50) निवासी धोबिया टंकी, करन वर्मा (19) निवासी नगरिया, अंकित वर्मा (21) निवासी नगरिया शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने गुलबसिया चौराहे के समीप पांच की संख्या में घूम रहे लोगों को पकड़ा है जो धारा 144 का उल्लंघन करते हुए घरों के बाहर अनावश्यक घूम रहे थे। इनमे अशोक कुमार आहूजा निवासी गल्ला मंडी, इरशाद खान (18), अजीम अहमद (20) दोनों निवासी तरहटी, जितेन्द्र रजक (20) निवासी चिकान टोला, मनीष केवट (24) निवासी तोपखाना शामिल हैं। इन सभी को थाने लाकर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दुकान खोलने पर दो के खिलाफ हुई कार्रवाई
निर्धारित समय से अधिक दुकान खोलने पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने गुड़हाई बाजार में स्थित श्यामजी गुप्ता पिता रामस्वयंबर गुप्ता (36) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसने निर्धारित समय से Óयादा दुकान खोली थी और भीड़भाड़ एकत्र कर सामान की बिक्री की जा रही थी। फलस्वरूप पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान बंद करवा दी। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने पडऱा जेके लक्ष्मी ट्रेडर्स के दुकानदार सुरेश सोनी पिता लालजी सोनी (51) निवासी गोड़हर के खिलाफ कार्रवाई की है जो अपनी दुकानें खोले हुए थे। पुलिस ने बाद में उनकी दुकान भी बंद करवा दी।

ट्रेंडिंग वीडियो