scriptगर्भावस्था में कोरोना का बुलंद हौसलों से सामना कर जीती जंग | positive news corona upadetes in rewa | Patrika News

गर्भावस्था में कोरोना का बुलंद हौसलों से सामना कर जीती जंग

locationरीवाPublished: May 06, 2021 09:59:20 am

Submitted by:

Mrigendra Singh

– कोरोना संक्रमण के बावजूद मन का आत्मविश्वासन दीपशिखा ने बनाए रखा

rewa

positive news corona upadetes in rewa


रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ-साथ कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले रोगियों की
संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। कई गंभीर रोगी संजय गांधी हास्पिटल तथा अन्य अस्पतालों से पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं रीवा की दीपशिखा शर्मा। दीपशिखा को 4 माह की गर्भावस्था में कोरोना के प्रकोप का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस गंभीर स्थिति में भी अपना हौसला बुलंद रखा और कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो गई हैं। उन्होंने संजय गांधी हास्पिटल में दी गई उपचार सुविधाओं की तारीफ करते हुए डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों को ह्मदय से धन्यवाद दिया है। दीपशिखा को पहले सर्दी-खांसी की शिकायत थी। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से स्वयं को आइसोलेट करके उपचार शुरू किया। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। ऑक्सीजन सेचुरेशन का प्रतिशत घटने पर संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां चार दिनों के उपचार के बाद दीपशिखा पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं हैं। वह अपने अनुभव बताते हुए कहा कि संजय गांधी हास्पिटल में उपचार की बहुत अच्छी सुविधाएं मिलीं। गर्भावस्था के कारण मन में डर था लेकिन डॉक्टरों के अच्छे उपचार के बाद मैं पूरी तरह से स्वस्थ होग गई। उन्होंने आमजनता से भी कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो