scriptSGMH में एक साल के भीतर 1409 शवों का पीएम, मई की अपेक्षा अगस्त में संख्या हुई दो गुना | post mortem : PM of 1409 dead bodies in SGMH within a year | Patrika News

SGMH में एक साल के भीतर 1409 शवों का पीएम, मई की अपेक्षा अगस्त में संख्या हुई दो गुना

locationरीवाPublished: Sep 08, 2021 11:15:59 am

Submitted by:

Rajesh Patel

जिले एक साल के भीतर फरवरीए मार्च अप्रैल और मई माह में सबसे कम हुए शवों के अंत्यपरीक्षण, कोरोना काल के बाद जून, जुलाई और चालू माह में बड़े शवों की संख्या

Post Mortem

Post Mortem

रीवा. विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गांधी अस्पताल में एक साल के भीतर 1409 शवों का अंत्यपरीक्षण किया गया। हर माह 100 से अधिक पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। औसत प्रतिदिन 3 से 4 शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान फरवरी, अप्रैल और मई की अपेक्षा जून व जुलाई से पोस्टामर्ट के आंकड़े दो गुना बढ़ गए हैं। जिसमें सडक़ दुर्घटनाएं, मारपीट, गोली मार कर हत्या, सर्ददंश, प्वाइजिनिंग सहित अन्य मामले से जुड़े पोस्टामर्टम हाउस पहुंच रहे शव ।
शवों की संख्या 100 के नीचे रही

संजय गांधी अस्पताल के रेकॉर्ड के अनुसार अगस्त 2020 में पोस्टमार्टम हाउस 102 पहुंचे। जिसमें दुर्घटनाओं के सबसे अधिक शव हैं। अगस्त के बाद सितंबर की अपेक्षा अक्टूबर में अधिक शव पहुंचे। जबकि नवंबर से शवों की संख्या घटने लगी। फरवरी से मई के बीच शवों की संख्या 100 के नीचे रही। कुल मिलाकर लॉकडाउन के दौरान दुर्घटनाएं और अपराध कम हुए। एक साल के भीतर मई माह में सबसे कम 65 शवों का परीक्षण किया गया है। मई की अपेक्षा जून ओर जुलाई माह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचने वाले शवों की संख्या दो गुना से अधिक हो गई है।
जमीन में गड़े शव परीक्षण के लिए आते हैं
एसजीएमएच के पोस्टमार्टम हाउस में सतना, सीधी और सिंगरोली से कई दिन पुराने समेत कई टुकड़ो में बंटने वाले शव परीक्षण के लिए आते हैं। जिसका फॉरेसिंक टीम एक्सपर्ट के रूप में रिपोर्ट तैयार करती है। अब तक दर्जनों की संख्या से अधिक ऐसे शव आए हैं। जिसकी रिपोर्ट तैयार करने में चिकित्सक भी हैरान रह गए। उदाहरण के तौर पर सतना में एक चिकित्सक के द्वारा लडक़ी का शव जमीन में गाड़ दिया गया। कई दिन बाद सड़ा, गला शव मिला। इसी तरह तालाब या कुएं आदि जगहों पर कई दिनों तक पानी में रहने के बाद शव मिलने पर एसजीएमएच में जांच के लिए आते हैं
फैक्ट फाइल
माह—————-शवों की संख्या
अगस्त (2020)——–102–
सितंबर—————-112–
अक्टूबर—————125—
नवंबर—————-112–
दिसंबर—————-105—
जनवरी-2021———115—
फरवरी—————97—-
मार्च—————-98–
अप्रैल—————95—
मई—————–62—
जून—————133–
जुलाई————-127–
अगस्त————-126—
————————
—कुल—–1409
———————
नोट- आंकड़े एसजीएमएच से डीन को भेजी गई रिपोर्ट से लिए गए हैं। अगस्त 2020 से अगस्त 2021 में अब तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो