scriptडाकघर में 41 हजार बेटियों के खोले गए खाते, 14 अगस्त तक 85 हजार का लक्ष्य | post office : Accounts opened of 41 thousand daughters in the post of. | Patrika News

डाकघर में 41 हजार बेटियों के खोले गए खाते, 14 अगस्त तक 85 हजार का लक्ष्य

locationरीवाPublished: Aug 01, 2021 11:22:21 am

Submitted by:

Rajesh Patel

कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस योजना के लिए पिछले 15 दिनों में बहुत अच्छा कार्य किया है

Accounts opened in the post office of 41 thousand daughters in fifteen days

Accounts opened in the post office of 41 thousand daughters in fifteen days

रीवा. कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सुकन्या समृद्धि योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस योजना के लिए पिछले 15 दिनों में बहुत अच्छा कार्य किया है। सबके प्रयासों से 41 हजार से अधिक बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते पोस्ट ऑफिस में खोले गए हैं। जिले को 14 अगस्त तक 85 हजार खाते खोलकर सुकन्या समृद्धि जिला बनाया जाएगा।
कार्यकर्ता के सहयोग से छात्राओं के खाते खुलवाएं

जिला शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में दर्ज 10 साल तक की छात्राओं की सूची तैयार कर लें। खाते इनके सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को लक्ष्य निर्धारित कर दें। शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से छात्राओं के खाते खुलवाएं। बैठक में कलेक्टर ने शहरी परियोजना रीवा रायपुर कर्चुलियान, रीवा ग्रामीण तथा हनुमना परियोजना-2 में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रशंसा की। उन्होंने रीवा परियोजना के समान सेक्टर तथा चिरहुला सेक्टर एवं हनुमना परियोजना के पिपराही सेक्टर की पर्यवेक्षकों की प्रशंसा की।
कलेक्टर ने विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की

कलेक्टर ने पिपराही की सुपरवाइजर को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी केपी तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक संजय सक्सेना, बीईओए बीआरसीए सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं डाक विभाग के आरके पटेलए संतोष सोनी एवं समीर खान उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो