scriptPower units of Tons Hydel Corporation Sirmour stalled | दिवाली के पहले बिजली उत्पादन ठप, टीएचसी की दो इकाइयां बंद, तीसरी भी खराब | Patrika News

दिवाली के पहले बिजली उत्पादन ठप, टीएचसी की दो इकाइयां बंद, तीसरी भी खराब

locationरीवाPublished: Oct 12, 2022 02:48:11 pm

Submitted by:

deepak deewan

तकनीकी खराबी के कारण उत्पादन ठप, एक यूनिट दो साल से बंद, प्रबंधन की लापरवाही के चलते करोड़ों का हुआ नुकसान

power_cut_rewa.png
एक यूनिट दो साल से बंद
रीवा. दिवाली के ऐन पहले बिजली उत्पादन कम हो रहा है. टोंस हाइडल कार्पोरेशन सिरमौर की विद्युत उत्पादन इकाइयों की स्थिति ठीक नहीं है। इन दिनों दो इकाइयां पूरी तरह से ठप हैं और उनमें मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। वहीं एक यूनिट में उत्पादन हो रहा है लेकिन उसमें भी तकनीकी खामियां सामने आई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.