scriptप्रतिभा पर्व में 1.86 लाख बच्चे हुए शामिल, 10 प्रतिशत रहे गैरहाजिर | Pratibha Parv 2019 rewa,1.86 lakh children participated in rewa | Patrika News

प्रतिभा पर्व में 1.86 लाख बच्चे हुए शामिल, 10 प्रतिशत रहे गैरहाजिर

locationरीवाPublished: Dec 13, 2019 04:51:52 pm

Submitted by:

Lokmani shukla

प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को शैक्षणिक स्तर देखने 12 दिसंबर को प्रतिभा पर्व आयोजित किया। इसमें पहले दिन 1.86 लाख बच्चों ने पर्व में अपनी प्रतिभा दिखाने प्रश्न पत्र हल किया। इस दौरान स्कूलों में 10 फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे।

Sample Pratibha Parv will be held in selected schools of the district

Sample Pratibha Parv will be held in selected schools of the district

रीवा। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को शैक्षणिक स्तर देखने १२ दिसंबर को प्रतिभा पर्व आयोजित किया। इसमें पहले दिन 1.86 लाख बच्चों ने पर्व में अपनी प्रतिभा दिखाने प्रश्न पत्र हल किया। इस दौरान स्कूलों में 10 फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे। वही प्रतिभा पर्व की मॉनीटरिंग को लेकर 1 हजार आब्जर्बर स्कूलों में अंतिम समय तक डटे रहे। मूल्यांकन भी अधिकारियों की उपस्थित में हुआ है।
बताया जा रहा है कि शैक्षिणक स्तर व शारीरिक क्षमता निखारने के लिए तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व आयोजित किया जा रहा है। इसमें दो दिन तक छात्रों के शैक्षिणक स्तर का सत्यापन होगा। इसके बाद 14 दिसंबर को बाल सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार प्रतिभा पर्व में नकल रोकने के लिए कलेक्टर १ हजार आब्जर्बर नियुक्त किए है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर के अधिकारियों ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया है। इस दौरान मूल्यांकन के जो परिणाम आ रहे हंै। उसमें शिक्षा के स्तर में सुधार देखा जा रहा है। यह देख शिक्षा विभाग के अधिकाारियों ने राहत की सांस ली है।
180 स्कूलों में में बांटी एमआर सीट-
इस बार प्रतिभा पर्व के दौरान 180 स्कूलों में छात्रों को एमआर सीट बांटी गई है। इस सीट में बच्चों ने प्रश्न के उत्तर गोला लगाकर दिए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों में प्रश्न पत्र वितरित किए है। वहीं कक्षा ८वीं की कॉपी एकत्र कर उनका मूल्यांकन संकुल में किया गया है। दो दिन तक शैक्षणिक मूल्यांकन के बाद ऑनलाइन में परिणाम फीड कराया जाएगा।
अब सीटीवी कै मरा की निगरानी में रहेगा कार्यालय
पिछले दिनों डीपीसी कार्यालय में हुए हंगामे के बाद अब सीइओ ने डीपीसी कार्यालय में कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीपीसी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। गौरतलब है गत दिनों शिक्षक ने अटैंचमेंट को लेकर डीपीसी कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया था। इस दौरान कर्मचारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो