रीवा

बिजली ट्रिपिंग ने रातभर शहरियों को रुलाया, दिन में दर्जनों बार बंद हुई बिजली

बिजली विभाग की मनमानी से लोगों में गुस्सा, कहा जहां जाते हैं वहीं बंद मिलती है बिजली, हर घर में बिजली बंद होने की चर्चा

रीवाJun 06, 2019 / 10:09 pm

Vedmani Dwivedi

electric supply barred due to storm and rainfall

रीवा. सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अन्य शहरों की तरह रीवा में भी बिजली कटौती एवं ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। शहर के कई हिस्सों में बुधवार रात बिजली बंद रही। गर्मी में रातभर लोग परेशान रहे। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का सुकून छीन लिया है। न तो घर के अंदर रहा जा रहा था और न घर के बाहर। रात में बिजली बंद होने के बाद लोग बिजली विभाग के जिम्मेदारों को कोसते रहे। नेहरू नगर में कुछ मोहल्लों में बिजली बंद रही। ट्रांसफार्मर में गड़बडी की वजह से सभी लाइन नहीं चल रही थी। इसी प्रकार सिरमौर चौराहे के आस – पास के क्षेत्रों में बिजली बंद रही। रात में तीन से चार बार बिजली बंद हुई। जिससे नींद से लोग जग गए। गर्मी से परेशान होकर घर के बाहर निकले, और सडक़ पर घूमते रात बिताई।

दिन में रहा वही हाल, बार – बार बंद हुई बिजली
गुरुवार सुबह भी रात जैसा ही हाल रहा। दर्जनों बार बिजली बंद हुई। जिससे लोग परेशान रहे। कम समय के लिए ही लेकिन बार – बार बिजली बंद होने से कई प्रकार की परेशानी उठानी पड़ी। शहर के ज्यादातर मोहल्लों में इस प्रकार की समस्या रही। लोग जहां जाते वहीं बिजली बंद मिलती। दोपहर में जब सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों में काम चल रहे थे उसी दौरान बिजली बंद हुई। गांधी चौराहा के आस – पास दोपहर करीब एक बजे दो बार बिजली बंद हुई। इसी प्रकार शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार में भी दोपहर ढाई बजे के करीब बिजली बंद हुई। न्यायलय के आस – पास के क्षेत्र में भी बिजली बंद हुई। शहर के सभी हिस्सों में दोपहर में दर्जनों बार बिजली ट्रिप हुई।

व्यापारी एवं आम लोग सभी परेशान
बार – बार बिजली के आने जाने से व्यापारी एवं आम लोग भी परेशान हुए। जिनके यहां वैकल्पिक व्यवस्था थी वे अपना काम चला रहे थे लेकिन जिनके यहां वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी वे बिजली का इंतजार करते रहे। शासकीय कार्यालय में काम करने के दौरान बिजली बंद होने से उनके काम पर भी असर पड़ा है। वैसे तो पिछले कई दिनों से हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं लेकिन गुरुवार को कुछ ज्यादा ही दिक्कत हुई। दरअसल दोपहर करीब 11 बजे से शुरू हुई बिजली की ट्रिपिंग तीन बजे तक जारी रही। बिजली के आने – जाने का खेल जारी रहा। हालांकि तीन बजे से बाद राहत मिली।

आज यहां चलेगा मरम्मत, बंद रहेगी बिजली
बिजली विभाग विद्युत लाइन का मरम्मत करा रहा है। इसके लिए भी बिजली बंद की जा रही है। 8 जून को सुबह छह बजे से 10 बजे तक 11 केव्ही बिछिया एवं रानी तालाब फीडर में मरम्मत का काम होगा। जिसमें बिछिया, रानी तालाब, किला, चुनहाई कुआ के आस – पास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 9 जून को सुबह छह बजे से 10 बजे तक 11 केव्ही टाउन नं. 2 फीडर में मरम्मत का काम होगा। जिसकी वजह से घोघर, पचमठा, तकिया, एजी कॉलेज सहित आस – पास क्षेेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

Home / Rewa / बिजली ट्रिपिंग ने रातभर शहरियों को रुलाया, दिन में दर्जनों बार बंद हुई बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.