प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, एपीएसयू में यहां बनाए छह केन्द्र
परीक्षा का 4 वर्ष से इंतजार कर रहे थे छात्र

रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी। विश्वविद्यालय परिसर में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होगी, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी। परीक्षा में करीब 25 सौ छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा कक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परिचय पत्र की मूल कॉपी पर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा का छात्र पिछले चार वर्ष से इंतजार कर रहे थे।
ये हैं परीक्षा केन्द्र
विश्वविद्यालय परिसर में ही छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें पुस्तकालय भवन के हाल क्रमांक-१ में संस्कृत, शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं व्यवसाय प्रशासन प्रबंधन विषयों की परीक्षा होगी। हाल क्रमांक दो में कॉमर्स, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान विषय के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विधि भवन में रसायन शास्त्र, भौतिकी, पर्यावरण जीव विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। हिन्दी अंतरभारती भवन में व्यवसायिक अर्थशास्त्र, जैव प्रौद्योगिकी, शल्य तंत्र, शालक्य तंत्र, कौमार्य, क्रिया शरीर, रचना शरीर, प्रसूति तंत्र, संहिता, काय चिकित्सा, रोग निदान, पंचकर्म, दर्शन शास्त्र, संगीत, गणित एवं भूगर्भ के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार बीसीए भवन में राजनीति विज्ञान, प्राणि शास्त्र व्यवसाय प्रबंधन, एमबीए भवन में समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल, इंग्लिश, शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रवेश परीक्षा में करीब २५०० परीक्षार्थी ३७ विषयों में परीक्षा देंगे।
इन्हें नहीं देनी पड़ेगी परीक्षा
एमफिल उत्तीर्ण एवं जेआरएफ अवार्डेड को पीएचडी करने के लिए प्री-पीएचडी परीक्षा मेंं बैठना आवश्यक नहीं है। उन्हें सीधे साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि की घोषणा अभी नहीं घोषित हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज