scriptMP के यह जिला कोरोना की तीसरी लहर से निबटने को तैयार | Preparations completed in Rewa to save people from third wave of Corona | Patrika News

MP के यह जिला कोरोना की तीसरी लहर से निबटने को तैयार

locationरीवाPublished: Jul 27, 2021 06:10:39 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-ऑक्सीजनयुक्त एक हजार बेड तैयार

oxygenated beds

oxygenated beds

रीवा. कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार हो गया है। संजय गांधी तथा गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त एक हजार बेड तैयार कर लिए गए है। यानी अब मरीज को जरूरत के हिसाब से फौरन ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल के सीएमओ डॉ अतुल सिंह बताते हैं कि तीनों अस्पताल को मिला कर पहले ऑक्सीजन युक्त 500 बेड थें जिसे बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसे देखते हुये पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। अभी प्रर्याप्त ऑक्सीजन अस्पताल के पास उपलब्ध है। बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के तीसरी लहर का अंदेशा जताया है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में वृद्धि करने को भी कहा है। ऐसे में शासन की मंशा के अनुरूप रीवा मेडिकल कालेज के अस्पताल में निर्देशों के तहत तैयारी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो