script

बोर्ड परीक्षा परिणाम: प्रदेश के 51 जिलों में जानिए कौन है फिसड्डी, हाइस्कूल व हायर सेकेंड्री दोनो में सबसे पीछे

locationरीवाPublished: May 16, 2018 12:34:04 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

संभाग के दूसरे जिलों का भी यही हाल…

Rank of districts in board exam on passing percentage, behind Rewa

Rank of districts in board exam on passing percentage, behind Rewa

रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में संभाग के चारों जिलों की स्थिति काफी खराब है। परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत के मद्देनजर हायर सेकेंड्री में सिंगरौली की पोजिशन को छोड़ दिया जाए तो बाकी में संभाग के सभी जिले प्रदेश के 51 जिलों में फिसड्डी हैं। रीवा व सीधी की स्थिति सबसे ज्यादा बदतर है।
शिक्षा अधिकारियों ने की समीक्षा
हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री का परीक्षा परिणाम जारी होने के दूसरे दिन शिक्षा अधिकारियों ने प्रदेश के सभी 51 जिलों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया है कि हाईस्कूल में रीवा ४६वें स्थान पर है। जबकि सीधी 47वें व सिंगरौली 48वें स्थान पर है। सतना इन सबसे बेहतर उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 43वें स्थान पर है।
संभाग में सिंगरौली सबसे बेहतर
हायर सेकेंड्री में भी रीवा की स्थिति काफी खराब है। कक्षा १२वीं में रीवा का उत्तीर्ण प्रतिशत संभाग में सबसे कम है। सभी 51 जिलों में रीवा 47वें स्थान पर है। जबकि बेहतर उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सिंगरौली 17वें, सतना 30वें व सीधी 45वें स्थान पर है।
स्कूलों में मांगा गया परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम की जिलेवार समीक्षा के बाद सभी स्कूलों से शिक्षा अधिकारियों ने परिणाम का विवरण तलब किया है। स्कूल प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है कि वह सप्ताह भर के भीतर दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करें। उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ रुके छात्रों के परिणाम व सप्लीमेंट्री की जानकारी भी दें।
प्रदेश में स्थान व परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत
कक्षा 10 वीं में
सतना – 43वें स्थान पर 60.26 प्रतिशत
रीवा – 46वें स्थान पर 52.46 प्रतिशत
सीधी – 47वें स्थान पर 46.47 प्रतिशत
सिंगरौली – 48वें स्थान पर 33.51 प्रतिशत
कक्षा 12 वीं में
सिंगरौली – 17वें स्थान पर 75.86 प्रतिशत
सतना – 30वें स्थान पर 68.95 प्रतिशत
सीधी – 45वें स्थान पर 60.37 प्रतिशत
रीवा – 47वें स्थान पर 57.73 प्रतिशत
—————————–
बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राइवेट छात्रों का हाल खराब
– परीक्षा में एक चौथाई छात्र भी नहीं हो सके उत्तीर्ण
कक्षा दसवीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्राइवेट छात्रों का बुरा हाल है। हायर सेकेंड्री में एक चौथाई भी छात्र उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं। जबकि हाइस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत इससे भी खराब है। परीक्षा में महज 13.47 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो सके हैं।
कक्षावार परीक्षार्थी व उत्तीर्ण प्रतिशत
कक्षा 12 वीं में
परीक्षार्थी – 2779
उत्तीर्ण – 658
प्रतिशत – 24.11

कक्षा 10 वीं में
परीक्षार्थी – 7510
उत्तीर्ण – 1012
प्रतिशत – 13.47

ट्रेंडिंग वीडियो