scriptलोकसभा चुनाव 2019 : रीवा में विदेश मंत्री बोलीं-सुरक्षा, विकास व लोक कल्याण की कसौटी पर खरी उतरी मोदी सरकार | Realizing the Development Criteria Modi Government | Patrika News
रीवा

लोकसभा चुनाव 2019 : रीवा में विदेश मंत्री बोलीं-सुरक्षा, विकास व लोक कल्याण की कसौटी पर खरी उतरी मोदी सरकार

भाजपा केे सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से विदेश मंत्री ने कहा-रीवा में आठों सीटों पर जीत बताती है कि लोग विकास को देख रहे हैं

रीवाApr 25, 2019 / 11:09 am

Mahesh Singh

Realizing the Development Criteria Modi Government

Realizing the Development Criteria Modi Government

रीवा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रीवा में आयोजित भाजपा के बुद्धजीवी सम्मेलन में कहा कि देश की सुरक्षा, विकास व लोक कल्याण के कार्य इन तीनों कसौटी में भाजपा व मोदी सरकार खरी उतरी है। बुधवार को झिरिया स्थिति मैरिज गार्डेन में कार्यकर्ताओंं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए किया गया सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक से देश का सम्मान विश्व स्तर में बढ़ा है। वहीं मोदी सरकार की कूटनीतियों की वजह से पुलवामा घटना के बाद पूरे विश्व में पाकिस्तान को अलग- थलग कर दिया है। जबकि मुंबई हमले मेंं 14 देश के नागरिकों की हत्या के बावजूद आंतकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को अलग- थलग नहीं कर पाए थे।
विदेश मंत्री ने कहा कि वकास के मामले में मोदी सरकार ने स्वच्छता मिशन योजना में 98 प्रतिशत शौचालयों का निर्माण किया है, जबकि इसके पहले यह आंकड़ा 40 प्रतिशत था। विंध्य में विकास के लिए तीन नई ट्रेन व प्लेटफार्म देने के साथ, सीधी-सिंगरौली एवं छतरपुर रेलवे लाइन के बंद पड़े काम को गति दी गई है। वहीं २९ किलोमीटर रोजाना राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा। रीवा में चारों तरफ फोरलेन सड़क का निर्माण इन पांच सालों में हुआ है।
Realizing the Development Criteria Modi Government
patrika IMAGE CREDIT: patrika
विकास के काम पर लोगों का विश्वास
पांच साल पहले हमारे वायदे पर लोगों ने भरोसा जताया था, अब काम में विश्वास बढ़ा है। विध्ंय में आठ सीट की जीत बताती है विंध्य विकास को देख रहा है, इसलिए विंध्य से जीत की श्रृंखला बरकरार रखनी होगी। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण में प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं उज्जवला योजना में काम किया है। सामान्य वर्ग को पहली बार शिक्षा व नौकरी में आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन हुआ है। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला शुक्ला, महापौर ममता गुप्ता एवं सासंद जर्नादन मिश्रा सहित सभी विधायक उपस्थित रहे।
Realizing the Development Criteria Modi Government
patrika IMAGE CREDIT: patrika
सोलर पॉवर प्लांट बड़ी उपलब्धि
विदेश मंत्री ने कहा कि गुढ़ में लगा सोलर पांवर प्लांट बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही डिजिटल इंडिया में जहां तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर खुले हैं। वहीं पासपोर्ट के लिए प्रदेश में 19 केन्द्र खोले गए हैं, जिनमें रीवा भी शामिल हैं। इसके पहले सिर्फ एक पासपोर्ट सेंटर भोपाल में था।

Home / Rewa / लोकसभा चुनाव 2019 : रीवा में विदेश मंत्री बोलीं-सुरक्षा, विकास व लोक कल्याण की कसौटी पर खरी उतरी मोदी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो