scriptबीमा के नाम पर गांव में पैसा वसूल रहे थे दो लोग, संदेह होन पर किया बुरा हाल | Recovery from villagers in the name of insurance | Patrika News

बीमा के नाम पर गांव में पैसा वसूल रहे थे दो लोग, संदेह होन पर किया बुरा हाल

locationरीवाPublished: Sep 18, 2019 01:41:05 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

बिछिया थाने के भटलो गांव का है मामला, पुलिस कर रही पूछताछ

Recovery from villagers in the name of insurance

Recovery from villagers in the name of insurance

रीवा. एलपीजी गैस के कर्मचारी बनकर गांव पहुंचे दो लोग बीमा कराने के नाम पर लोगों से रुपए वसूल रहे थे। लोगों को उन पर संदेह हो गया और उन्होंने दोनों की जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। बिछिया थाने के भटलो गांव में मंगलवार को दो लोग एलपीजी गैस एजेंसी के कर्मचारी बनकर आए थे। वे लोग घरों में गैस सिलेंडर व रेगुलेटर की जांच करने के लिए आए थे और लोगों को बीमा करवाने की जानकारी देने लगे। बीमा के नाम पर लोगों से 200-200 वसूल करने लगे। काफी लोगों से उन्होंने पैसा ले भी लिया था। इस दौरान स्थानीय लोगों को उन पर संदेह हो गया जिस पर लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस दोनों लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। घटना से काफी देर तक गांव में हंगामा मचा रहा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनके संबंध में पुलिस गैस एजेंसी से भी जानकारी मंगा रही है। दोनों लोग बीमा करने के लिए अधिकृत है अथवा नहीं इसका पुलिस पता लगा रही है। थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि गैस एजेंसी से जानकारी मिलने के बाद पूरा मामला सामने आएगा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो