scriptलोन मिला नहीं और बैंक ने किश्त जमा करने थाम दिया नोटिस | Recovery without loan | Patrika News

लोन मिला नहीं और बैंक ने किश्त जमा करने थाम दिया नोटिस

locationरीवाPublished: Mar 09, 2019 01:34:48 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

बैंक के शाखा प्रबंधक से पीडि़त ने की शिकायत

loan

loan

रीवा। बिना लोन मिले ही एक व्यक्ति को बैंक ने किश्त जमा करने के लिए नोटिस थमा दिया। नोटिस मिलने के बाद उनके होश उड़े हुए हैं। पीडि़त रमाकांत तिवारी निवासी रानी तालाब फिल्टर प्लांट ने बताया कि उनसे बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन के लिए आवेदन करवाया गया था जिस पर उन्होंने दस्तावेज बैंक में लगाए थे। बैंक द्वारा उनका लोन स्वीकृत नहीं किया गया और न ही उनको एक रुपए का भुगतान किया गया है। कुछ दिनों बाद बैंक के लोग उन पर किश्त जमा करने का दबाव डालने लगे। आए दिन फोन करके उनको किश्त देने की बात करने लगे। जब बैंक ने उनको लोन दिया ही नहीं है तो वे किस बात की किश्त जमा करवा रहे है। पीडि़त ने बैंक प्रबंधक से इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
तनाव में पीडि़त
एक तो अभी तक पीडि़त को लोन की राशि का भुगतान नहीं हुआ और दूसरी ओर बैंक से किश्त जमा करने नोटिस थमा दिया गया। ऐसे में वह तनाव मे है। उसे डर सता रहा है कि कहीं उसके नाम पर किसी और को तो लोन नहीं दे दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो