रीवा

सिंगरौली नगर निगम के 50 वार्डों का आरक्षण तय, 25 वार्ड सामान्य

कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी सिस्टम से पूरी की गई प्रक्रिया

रीवाFeb 24, 2020 / 10:46 pm

Manoj singh Chouhan

कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी सिस्टम से पूरी की गई प्रक्रिया

सिंगरौली. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर निगम के 50 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सोमवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में पूरी की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी सिस्टम से वार्डों का आरक्षण किया गया।
अनुसूचित जाति महिला के लिए 4 वार्ड, अजा पुरुष के लिए 3 वार्ड, अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 3 वार्ड, अजजा पुरुष के लिए 2 वार्ड, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 7 वार्ड, पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 6 वार्ड, सामान्य महिला के लिए वार्ड 11 वार्ड और सामान्य पुरुष के लिए 14 वार्ड आरक्षित किए गए। आरक्षण प्रक्रिया अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय, निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह व एसडीएम ऋषि पवार ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी कराई। कलेक्टर ने निगम के रहवासियों से अपील की कि वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लें, जिनका नाम छूट गया है।
इस प्रकार है वार्डों का आरक्षण

-अनुसूचित जाति की महिला के लिए वार्ड क्रमांक 06, 16, 30 व 36 को आरक्षित किया गया है।

-अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए वार्ड क्रमांक 01, 21, व 42 को आरक्षित घोषित किया गया।
-अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए वार्ड क्रमांक 03, 11 व 14 को आरक्षित किया गया है।
-अनुसूचित जनजाति के पुरुष के लिए वार्ड क्रमांक 04 व 10 को आरक्षित किया गया है।

-पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 02, 08, 22, 33, 35, 39 व 45 आरक्षित हुआ है।
– पिछड़ा वर्गके पुरुष के लिए वार्ड क्रमांक 15, 18, 31, 37, 47 व 48 को आरक्षित घोषित किया गया।
-सामान्य महिला के लिए वार्ड क्रमांक 12, 13, 23, 24, 26, 27, 29, 32, 41, 49 व 50 आरक्षित हुआ।
-सामान्य श्रेणी के पुरुष के लिए वार्ड क्रमांक 05, 07, 09, 17, 19, 20, 25, 28, 34, 38, 40, 43, 44 व 46 आरक्षित।

Home / Rewa / सिंगरौली नगर निगम के 50 वार्डों का आरक्षण तय, 25 वार्ड सामान्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.