scriptलाखों खर्च के बाद शो-पीस बना नगर पंचायत का कांपलेक्स | Responsible unaware | Patrika News

लाखों खर्च के बाद शो-पीस बना नगर पंचायत का कांपलेक्स

locationरीवाPublished: May 22, 2019 10:16:36 pm

Submitted by:

Anil kumar

अवारा मवेशियों का अड्डा बन गया है

Responsible unaware

Responsible unaware

रीवा/बैकुंठपुर. लाखों रुपए खर्च कर नगर परिषद द्वारा काम्पलेक्स का निर्माण कराया गया है, लेकिन उक्त काम्पलेक्स शो-पीस बनकर रह गया है। यहां आवारा मवेशियों का जमघट रहता है और जिम्मेदार अनजान बने रहते हैं। बताया गया है कि यदि नगर परिषद द्वारा समय पर काम्पलेक्स में बनी दुकानों की नीलामी करा दी जाती तो परिषद को चूना नहीं लगता। जानकारी के अनुसार नगर परिषद बैकुंठपुर में सालभर पहले लाखों रुपए खर्च करके दुकानों का निर्माण कराया गया था। लेकिन निर्मित दुकानों की समय पर नीलामी नहीं कराई गई, जिससे दुकानें महज शोपीस बनकर रह गई है। अब यहां पर आवारा मवेशियों ने अपना अड्डा जमा लिया है। रात में मवेशी काम्पलेक्स में जमे रहते हैं और यहीं गंदगी करते हैं।
जल्द पूरी होगी नीलामी प्रक्रिया
ुसीएमओ बैकुंठपुर संकट मोचन सिंह का कहना है कि नावी अधिसूचना हटने के बाद नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी। आईडीएसएडी योजनांतर्गत इसके अध्यक्ष कलेक्टर होते हंै। जिनका मार्गदर्शन लेने के बाद नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो