सेवानिवृत्त अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि पेंशन प्रकरण एवं उपादान की राशि के निराकरण लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति एवं कुलाधिपति सहित आयुक्त उच्च शिक्षा, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री सहित विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी इसके बाद भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन एवं उपादान की राशि प्रदान कराने में कोई रुचि नहीं ली गई।
सेवानिवृत्त अधीक्षक शुक्ल ने आगे बताया कि परेशान कर्मचारियों ने उच्च न्यायालय की शरण ली जहां से पेशन एवं उपादान राशि देने के लिए प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग सहित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को आदेशित किया गया है, बावजूद इसके आज तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को न तो पेंशन और न ही उपादान की राशि प्रदान की गई। जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का परिवार इस भीषण मंहगाई में भूखों मरने की कगार पर आ खड़ा हुआ है। शुक्ल ने अविश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलाधिपति से मांग किया है कि अबिलम्ब पेंशन उपादान दिलाया जाए।