रीवा

तहसीलदार ने मौके पर किया समस्याओं का निराकरण

तहसीलदार ने मौके पर किया समस्याओं का निराकरण

रीवाSep 20, 2019 / 05:21 pm

Anil kumar

Revenue camp set up in Duari

रीवा/दुआरी . ग्राम पंचायत दुआरी के कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही उपस्थितजनों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। शिविर में तहसीलदार सौरभ द्विवेदी स्वयं मौजूद रहे और उनके द्वारा मौके पर कई राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया।
सैकड़ों लोगों ने दिया समस्याओं का आवेदन
इस दौरान सैकड़ों ने समस्याओं का आवेदन दिया। जिसमें नक्शा तरमीम, आपसी बंटवारा, पुल्लीफाट, वरिसाना, नामांतरण, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में नाम जोडऩे से संबंधित आवेदन आए थे। जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण नहीं हो सका है, उसके संबंध में तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। वहीं तहसीलदार ने आम का पौधा लगाया।
शिविर में ये लोग रहे उपस्थित
शिविर में राजस्व निरीक्षक जीतेंद्र सिंह बघेल, हल्का पटवारी दुआरी प्रदीप पटेल, हल्का पटवारी अमिलिहा रवि नारायण वर्मा, संतोष पटेल, अमृत लाल वर्मा, भाग्य पांडे, अर्जुन प्रसाद द्विवेदी सहित कांगे्रस के गुढ़ मंडल अध्यक्ष हरिप्रकाश अग्निहोत्री, रहीश अग्निहोत्री, राजीव अग्निहोत्री, बृजभान पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Home / Rewa / तहसीलदार ने मौके पर किया समस्याओं का निराकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.