विश्वविद्यालय की कक्षाओं के संचालन में अब भी कोरोना का साया
- यूटीडी की कई कक्षाएं अब भी पूरी क्षमता के अनुसार नहीं हो पाई संचालित
- आनर्स पाठ्यक्रमों के छात्रों को अभी बुलाया ही नहीं गया

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में प्रबंधन की उदासीनता की वजह से अब तक यूटीडी की कक्षाओं का ठीक तरीके संचालन प्रारंभ नहीं हुआ है। कई विभागों की कक्षाएं अब भी प्रारंभ नहीं हुई हैं, छात्रों को आनलाइन माध्यमों से ही नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि शासन का भी निर्देश जारी हो गया है कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए अब पूरी क्षमता के अनुसार कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं। कुछ कालेजों में कक्षाएं प्रारंभ भी हो गई हैं लेकिन विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग की स्थिति अब भी पहले की तरह ही है। यहां पर कोरोना का खौफ बना हुआ है। अब कोरोना संक्रमण की स्थितियां सामान्य हो गई हैं, बाजार भी पूरी तरह से खुल चुके हैं और उच्च शिक्षा के संस्थानों को भी पहले ५० प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने के निर्देश मिले थे और रोटेशन के आधार पर छात्रों को बुलाने के लिए कहा गया था लेकिन अब सभी को बुलाए जाने की अनुमति मिल गई है। विश्वविद्यालय के आनर्स पाठ्यक्रमों की पढ़ाई अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है। करीब दर्जन भर की संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों ने कहा कि विभागाध्यक्ष ने अभी तक कक्षाएं संचालित करने की अनुमति नहीं दी है। जबकि अन्य विभागों में पढ़ाई नियमित रूप से हो रही है। इससे कोर्स पिछड़ सकता है।
- कुलपति ने भी नहीं की समीक्षा
सामान्यतौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति यूटीडी के शिक्षण कार्य को लेकर नियमित रूप से विभागाध्यक्षों के साथ बैठकें कर जानकारी लेते रहते हैं। लेकिन नए कुलपति ने अब तक इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है। हालांकि विभागाध्यक्षों के साथ करीब डेढ़ महीने के कार्यकाल में कुलपति राजकुमार आचार्य ने कई बैठकें की हैं लेकिन पढ़ाई की व्यवस्था को पटरी पर लाने के कोई कार्य नहीं हो सके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज