scriptएससीएसटी एक्ट के विरोध में रीवा बंद : रेलवे स्टेशन में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े | Patrika News
रीवा

एससीएसटी एक्ट के विरोध में रीवा बंद : रेलवे स्टेशन में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

12 Photos
6 years ago
1/12

करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

2/12

समाज के विभिन्न संगठन सुबह से ही बाजार बंद कराते देखे गए। करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

3/12

बंद के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी अलर्ट रहा। शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात रहा। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

4/12

रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग।

5/12

सवर्ण सेना के कुछ कार्यकर्ता मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें सख्ती से रोक दिया। वहीं सांसद के आवास पर पार्षदों ने धरना दिया है।

6/12

हालांकि कलेक्टर ने सांसद, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आवास पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया है। साथ ही स्थिति पर नजर रखने के लिए आठ कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे बंद शांतिपूर्वक किया जा रहा है।

7/12

सुबह से ही शहरे के बड़े बाजार शिल्पी प्लाजा सहित अन्य मार्केट की दुकानें व्यापारियों ने बंद रखी थी। वहीं पेट्रेल पंप, ऑटो एवं बसें भी बंद रही। जिससे बस स्टैण्ड में सन्नाटा रहा। हालांकि इससे यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

8/12

सुबह से ही शहरे के बड़े बाजार शिल्पी प्लाजा सहित अन्य मार्केट की दुकानें व्यापारियों ने बंद रखी थी।

9/12

बंद के दौरान बस और ऑटो के नहीं चलने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन से यात्रियों को पैदल ही आना पड़ा।

10/12

बंद के दौरान रेलवे स्टेशन से यात्रियों को पैदल ही आना पड़ा।

11/12

रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग।

12/12

रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.