scriptवर्षों बाद यहां कलेक्टर ने फहराया झंडा, सांसद-विधायकों सहित अन्य जनप्रनिधियों की गैर मौजूदगी चर्चा में | rewa collector, republic day celebration | Patrika News

वर्षों बाद यहां कलेक्टर ने फहराया झंडा, सांसद-विधायकों सहित अन्य जनप्रनिधियों की गैर मौजूदगी चर्चा में

locationरीवाPublished: Jan 27, 2019 03:56:08 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

गणतंत्र दिवस समारोह में आन बान शान से लहराया तिरंगाकलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

rewa

rewa collector, republic day celebration

रीवा। रीवा जिले में हर जगह गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरे शान के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शहर के एसएएफ ग्राउंड में हुआ। जहां पर वर्षों बाद कलेक्टर को ध्वजारोहण करने का अवसर मिला। इसके पहले सरकार के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री आदि ही वर्षों से लगातार ध्वजारोहण करते आ रहे हैं। इस बार स्थानीय स्तर का कोई भी जनप्रतिनिधि सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है, जिसके चलते कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। रीवा के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेमरिया के विधायक केपी त्रिपाठी के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जिसके चलते इन सबकी गैर माजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।
इसके पहले तक पंद्रह वर्षों तक लगातार भाजपा की सत्ता रही है, जिसमें राजेन्द्र शुक्ला शासन के बतौर प्रतिनिधि ध्वजारोहण करते रहे हैं। जहां पर उनके दल के विधायकों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचते रहे, इस बार सबकी एक साथ गैर मौजूदगी ने शहर में नई बहस छेड़ दी है।
रीवा जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत रूप से पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया गया। जिले भर में आन बान शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह एसएएफ. मैदान में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया । समारोह के दौरान संयुक्त परेड ने हर्ष फायर किया और राष्ट्रपति की जय के नारे लगाए। रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं शौर्य दल ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और
झांकी:- समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास, मछली पालन विभाग ने मछुआ प्रशिक्षण को प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, नगर निगम रीवा, जेल विभाग तथा वन विभाग ने भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की।
पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ ही प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। गणतंत्र दिवस समारोह में सशस्त्र परेड में प्रथम पुरस्कार पीटीएस रीवा, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल तथा तृतीय पुरस्कार होमगार्ड को दिया गया। बिना शस्त्र परेड में प्रथम पुरस्कार कन्या महाविद्यालय तथा द्वितीय पुरस्कार टीआरएस कालेज को मिला। जूनियर वर्ग में सैनिक स्कूल आर्मी विंग को प्रथम, नेवल विंग को द्वितीय तथा एयर विंग को तीसरा पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार गुरुकुल विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार फोमेंस स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार ज्ञानस्थली स्कूल को मिला जबकि सांत्वना पुरस्कार शा. सुदर्शन कुमारी कन्या विद्यालय और सरस्वती विद्यालय जेलमार्ग को प्रदान किया गया। विभागीय झांकियों में प्रथम पुरस्कार आदिमजाति कल्याण विभाग, द्वितीय पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा तृतीय पुरस्कार केन्द्रीय जेल को मिला।
गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर ममता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर बीके.पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
—————–
डिहिया में विशेष मध्यान्ह भोजन हुआ
रीवा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम विकासखण्ड रीवा के शासकीय विद्यालय डिहिया में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ बैठकर खीर-पूड़ी खाई। विशेष मध्यान्ह भोजन में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत सीइओ मयंक अग्रवाल सहित अन्य शामिल हुए।
—-
कमिश्नर नें किया ध्वजारोहण
रीवा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में भी किया ध्वजारोहण
रीवा। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
——–
कुटुम्ब न्यायालय में हुआ ध्वजारोहण
कुटुम्ब न्यायालय रीवा में न्यायमूर्ति आरके श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेके वर्मा, प्रधान न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन सहित न्यायाधीशगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
rewa
. IMAGE CREDIT: patrika
शहीद सैनिकों की विधवाओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया
समारोह में यमुना प्रसाद शास्त्री विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने मनोहारी मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति ने उनके स्वर में अपना सुर मिलाने का प्रयास किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम:- समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रथम क्रम में सरस्वती उमावि जेलमार्ग के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद शासकीय सुदर्शन कुमारी कन्या उमा विद्यालय, फोमेंस स्कूल, ज्ञानस्थली स्कूल और गुरूकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुतियां दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो