scriptGood news National award : राष्ट्रीय अवार्ड ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेज’ के लिए रीवा संभाग चयनित, जानिए कैसे मिली सफलता | Rewa Division selected for National Award for Best Electrical Practice | Patrika News

Good news National award : राष्ट्रीय अवार्ड ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेज’ के लिए रीवा संभाग चयनित, जानिए कैसे मिली सफलता

locationरीवाPublished: Dec 19, 2019 12:05:29 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव ने स्पेशल केटेगरी के राष्ट्रीय अवार्ड के लिए दिया प्रजेंटेशन, रीवा संभाग बीते लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के मतदान में 94.26 प्रतिशत के साथ देश में सबसे आगे रहा
 

Chief Electoral Officer,

Chief Electoral Officer,In BJP’s luxury hotel, Congress still has electoral activities operati

रीवा. रीवा संभाग बीते लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के मतदान में 94.26 प्रतिशत के साथ देश में सबसे आगे रहा। बुधवार को कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भागर्वने स्पेशल केटेगरी का राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान करने के लिए वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। कान्फेंसिंग का आयोजन चुनाव आयोग ने निर्वाचन सदन नई दिल्ली से किया गया। जिसमें आयोग के केन्द्रीय प्रेक्षक मौजूद रहे।
कमिश्नर नियुक्त किए गए थे एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर
लोकसभा निर्वाचन 2019 में नि:शक्ततजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी सहभागिता के लिए कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव को एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था। उसी संदर्भ में पूरे देश से एक मात्र एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर के रूप में कमिश्नर को श्रेष्ठ निर्वाचन प्रक्रिया एवं नवाचार के लिए राष्ट्रीय अवार्ड ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेज’ के लिए चयनित किया गया था।
जेन्डर गेप 5 प्रतिशत से घटकर लगभग शून्य
कमिश्नर कमिश्नर ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि संभाग में एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर की हैसियत से दिव्यांग मतदाताओं तक पहुंच बनाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके परिणाम स्वरूप रीवा संभाग के तीनों संसदीय क्षेत्र में जेन्डर गेप पांच प्रतिशत से घटकर लगभग शून्य हो गया और ओवर ऑल टर्नआउट रीवा में 12.17 प्रतिशत, सतना में 12.87 प्रतिशत और सीधी में 21.98 प्रतिशत बढ़ा।
कमिश्नर ने आयोजित कराई यह भी गतिवधियां
कमिश्नर ने विद्यालयों में रैलियां, सभाएं, मोटरसाइकिल यात्रा, नुक्कड़, नाटक, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुलभ आईडी कार्ड वितरण, प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सिटी केबल, समाचार पत्रों, पम्पलेट्स और आकाशवाणी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाताओं को बिना कतार में प्रतीक्षा किए सीधे मतदान की सुविधा प्रदान की गई। व्हील चेयर, तिपहिया साइकल, रैम्प आदि आश्वासित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई।
रणनीति के तहत 360 डिग्री लक्षित किया कार्य
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा दिव्यांगों के मतदान की कठिनाइयों को दूर करने प्रचार-प्रसार के साथ इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का मतदान केन्द्रों, हॉट बाजारों में प्रदर्शन, आईटी संसाधनों का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम द्वारा लक्षित रणनीति के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं से निरंतर सम्पर्क, जागरूकता सृजन, चुनावी पाठशालाएं, एनजीओ, दिव्यांग समन्वयकों आदि का सहयोग लेते हुए 24 घण्टे, सातों दिन, 360 डिग्री लक्षित रणनीति के तहत कार्य किया गया।
Rewa Division selected for </figure> National Award for Best <a  href=electrical Practice” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/19/rw1932_1_5526834-m.jpg”>
patrika IMAGE CREDIT: PATRIKA
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो